लोयाबाद। बीसीसीएल कर्मी सुरेन्द्र पासी की स्पेलेंडर प्रो बाईक JH10AL/2481अज्ञात चोरों ने घर के बाहर से ले उड़े। घटना शुक्रवार देर शाम की बताई जा रही है। दुर्गा मंदिर मोहल्ला निवासी सुरेन्द्र ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि ड्यूटी से आकर गाड़ी बाहर खड़ा कर घर में खाना खाने गया था। इसी बीच तेज बारिश शुरू हुई एवं बिजली चली गयी थी। बारिश बंद होने के बाद बाहर देखा तो गाड़ी गायब है। पुरी खोजबीन के बाद गाड़ी का पता नहीं चलने पर शनिवार को पुलिस को लिखित दिया।
ज्ञात हो कि लोयाबाद में लगने वाली शनिचरी हटिया से लगातार बाईक चोरी होती रही है। जिसका आजतक उद्भेदन लोयाबाद पुलिस नहीं कर पायी है। अब घर के बाहर से भी चोरी होना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Last updated: जून 19th, 2021 by