रानीगंज। रानीगंज टॉन के अलीनगर इलाके में बीते रात चोरों ने मोहम्मद शहजाद के घर से नगद समेत सोने, चांदी के सामग्री आदि लेकर फरार हो गया । घटना की सूचना रानीगंज थाने में दी गई है लेकिन अब तक पुलिस को कोई भी सुराग नहीं मिली है ।
सूत्रों के मुताबिक मो० शहजाद के घर को चोरों ने बीती रात दल बल के साथ घुसकर नगद 35000 एवं सोने , चांदी जेवरात सहित मूल्यवान लाखों रुपए का सामग्री लेकर फरार हो गया। मोहम्मद शहजाद का आरोप है कि अपराधी आस-पास के ही हैं। घटना की जानकारी देते हुए शहजाद ने कहा कि कल रात वह आसनसोल गए हुए थे। सुबह फोन पर उनको घटना की जानकारी मिलते ही वह वापस आ गए।
उन्होंने कहा कि उनके घर के पास ही नशाखोरो का अड्डा है। साथ ही पास के एक खटाल में असामाजिक तत्व का अड्डा है दिन-रात ताश खेलते रहते हैं। आरोप है कि इन्होंने ही इस घटना को अंजाम दिया है। वहीं उनकी पत्नी जुलेखा परवीन ने कहा कि आज तड़के तीन बजे के करीब जब उनकी आँख खुली तो उन्होंने देखा की उनके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है। बाद में जब उन्होंने दरवाजा खुलवाया तो देखा कि किचन सहित पूरे घर में सामान बिखरा हुआ है। उनका कहना है कि अपराधी छत के रास्ते से घर के अंदर प्रवेश किया और घटना को अंजाम दिया है।