Site icon Monday Morning News Network

चोरों ने एटीएम समझ कर किया पासबुक प्रिंटिंग मशीन चोरी का प्रयास

धनबाद एक कहावत यहाँ अब चरितार्थ हो जाती हैं कि चोरी करने के लिए भी अक्ल व पढ़ाई कि आवश्यकता होती हैं जो कि इस तरह कि घटना से बात क्लियर हो जाती है। एक विस्तृत रिपोर्ट, तोपचांची थाना क्षेत्र के कोटालअड्डा स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ब्राह्मणडीहा शाखा में लगे पासबुक प्रिंटिंग मशीन को चोरों ने एटीएम समझ कर चोरी की घटना को अंजाम देने का किया प्रयास।

इस दौरान चोरों ने शटर में लगे ताले को तोड़ दिया एव‌ं शटर को उखाड़ कर फेंक दिया

जानकारी के अनुसार देर रात लगभग साढ़े बारह बजे ल एक गाड़ी से चोर चोरी की घटना को अंजाम देने पहुँचे थे परंतु एटीएम मशीन के जगह पासबुक प्रिंटिंग मशीन को देख कर चोरों ने घटना को अंजाम नहीं दिया।

अब सवाल यह उठता है कि चोर अपनी चोरी की घटना को अंजाम दे रहें है परंतु ‌इन चोरों पर कब अंकूश‌ लगेगा यह एक बड़ा सवाल है ?

फिलहाल तोपचांची पुलिस घटनास्थल का मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जाँच पर जुट गई है

विदित हो कि स्थानीय थाना क्षेत्र के काण्डेयडीह में बीते दिनों एक साथ चार घरों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर दहशत का माहौल कर दिया था वहीँ इस तरह कि घटना हो जाने से पुलिस विभाग पेट्रोलिंग गस्त को बढ़ाने कि बात कर रही हैं बहरहाल जो भी वाक्या रहा हो चोर अपने चोरी के मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाया हैं।

Last updated: अक्टूबर 19th, 2021 by Arun Kumar