Site icon Monday Morning News Network

झारखंड विद्युत बोर्ड का लोहे का टावर चोरों ने गिराया, घर क्षतिग्रसत

लोयाबाद आठ नंबर में बुधवार की रात चोरों ने झारखंड विद्युत बोर्ड का करीब 300 फिट काॅपर केबल काट कर ले गया। तार काटे जाने के कारण लोहे का टावर गुड्डू अंसारी के घर पर जा गिरा। जिससे उसके आवास की छत क्षतिग्रसत हो गई और वह बाल बाल बच गया। घटना के समय गुड्डू घर में अकेले था। घटनास्थल थाने से महज डेढ़ दो सौ फीट की दूरी पर है। चोरी गई केबल की कीमत करीब डेढ़ दो लाख रुपये बताया जा रहा।

पुलिस मौके पर पहुँच मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है

यह एक इमर्जेंसी लाइन है जो पुटकी से आया है । जब सभी तरफ विधूतापूर्ती ठप हो जाती थी तो इसी से राम कनाली के विधूत सब स्टेशन के ट्रांसफार्मर में विधूतापूर्ती की जाती है। गुड्डू ने बताया कि अपराधियों द्वारा चार पाँच दिनों से घटना को अंजाम देने के फिराक में था । रात में उसके आवास के बाहरी दरवाजे की कुंडली अपराधियों द्वारा लगा दी जाती थी। वे समझ रहे थे असामाजिक तत्वों द्वारा एसी हरकत की जा रही है लेकिन अब समझ में आया कि अपराधियों के द्वारा घटना को अंजाम देने के लिए ही उसके घर की कुंडली लगाई जा रही थी। रात में दो अज्ञात लोगों को यहाँ पर मंडराते देखा था।

तार की चोरी नहीं हुई है। विधूत विभाग वालों ने गिरा हुआ तार ले जाने की लिखित आवेदन दिया है। चुन्नू मूर्मू थाना प्रभारी लोयाबाद!

Last updated: अगस्त 26th, 2021 by Pappu Ahmad