Site icon Monday Morning News Network

चोरों ने काट डाला पाइपलाइन,गाँव वालों के सूचना पर सीआईएसएफ ने छापेमारी कर पाइप सहित पिकप वैन को किया जब्त

धनबाद। बाघमारा के बरोरा थाना अंतर्गत बीसीसीएल एरिया 01के मुराईडीह कोलियरी से की जा रही जलापूर्ति के पाइपलाइन को बीती रात चोरों ने काट डाला। चोर पाइप को काटकर ले भागना चाह रहे थे कि तभी स्थानीय सीआईएसएफ की टीम ने छापेमारी कर दी। घटना में चोर तो भागने में सफल रहे, पर मौके से एक पिकप वेन और पाइप काटने में उपयुक्त गैस कटर और सिलिंडर भी जब्त कर लिया गया है।

घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गयी है। जब्त वाहन और सिलिंडर के आधार पर इस कांड में संलिप्त अपराधियों को चिन्हित करने की प्रक्रिया की जा रही है। इस घटना से लगभग आधे दर्जन गाँव के जलापूर्ति पर सीधे तौर ओर असर पड़ेगा। लंबे समय से स्थानीय बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा इन गाँवों में पिट वाटर की आपूर्ति की जा रही है।

Last updated: नवम्बर 18th, 2021 by Arun Kumar