कनकनी हनुमान बाजार स्थित अनंत कुमार मित्तल के राशन दुकान पर बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। भुक्तभोगी दुकानदार अनंत ने बताया कि अज्ञात चोर चार दीवारी तड़प कर छत पर चढ़ गया और दुकान की छत पर लगे एस्बेस्टस सीट को तोड़ दुकान में प्रवेश किया और दुकान में रखे कई सामानों को चोरी कर चलते बने।
अनंत ने बताया कि दुकान के बगल वाले कमरे में मेरी वृद्ध माँ सोई हुई थी, उन्हें कुछ भी पता नहीं चला। अनंत के कथनानुसार उसके दुकान में अक्टूबर महीने में भी चोरी की घटना घट घट चुकी है।
चोरी गये सामानों के संबंध में उन्होंने बताया कि रिफाइंड 1 पेटी, सरसों तेल 1 पेटी, गुटका 4 पेकेट, कोल्ड ड्रिंक 4 बोतल, सिगरेट सहित छोटी-मोटी सामानों के अलावे गल्ला में रखे नगद 1200 रुपया चोरी हुई है। सामानों की अनुमानित कीमत उन्होंने 5 से 7 हजार रुपया बताया।
उन्होंने बताया कि गुरुवार की सुबह जब दुकान खोला तो दुकान के अंदर रखे सामान तितर-बितर हालत में पाया। सामानों की छानबीन करने पर पता चला की दुकान में चोरी की घटना घटी है। दुकानदार अनंत के द्वारा घटना की सूचना लोयाबाद थाना को दी गई। सूचना पाकर थाना प्रभारी रमेश चन्द्र सिंह सदलबल घटना स्थल पहुँचकर मामले की जानकारी ली।