चौपारण। सामाजिक कार्यकर्ता भुनेश्वर यादव सद्भावना सह स्वाभिवान यात्रा का शुभारंभ गोविंदपुर से किया। भुनेश्वर यादव ने कहा कि यह कार्यक्रम अगले दो अक्टूबर तक बरही विधानसभा के विभिन्न गाँव में जाकर आम जनमानस तक अपनी बात रखेंगे। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बरही में विकास एवं अमन-चैन के लिए अब स्थानीय उम्मीदवार को मौका देने का काम करें।
अपने संबोधन में भुनेश्वर यादव ने कहा कि क्षेत्र में व्याप्त बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को अंत करने के लिए एक मजबूत लड़ाई लड़ना है पिछले 18 साल से यहाँ के जनप्रतिनिधि जन्म सवालों को छोड़कर अनैतिक तरीके से धन इकट्ठा करने में लगे हैं, हमें ऐसे जनप्रतिनिधियों को सबक सिखाना होगा। जब जनप्रतिनिधि जन सवाल को छोड़कर पैसे के लिए सरकार बनाने और बिगाड़ने लगे जब जनप्रतिनिधि का नाम पैसे के लिए राज्यसभा में वोट करने का आरोप लगे तथा कभी-कभी 5 वर्ष तक सिर्फ इस बात की चर्चा यहाँ का जनप्रतिनिधि मंत्री बनने के लिए सारे नैतिक अनैतिक कार्य करने के लिए तैयार है । प्रतिनिधियों पर शराब तस्करों और गौ तस्करों को सरंक्षण देने का आरोप लगने लगे तो इससे बरही का सम्मान और स्वाभिमान को चोट पहुँचता है ऐसे में जनता को अपनी लड़ाई खुद लड़ना होगा तथा चुनाव के वक्त जाति और धर्म से ऊपर उठकर क्षेत्र का विकास मुद्दा बने इन सवालों को प्रमुखता बनाना होगा, तभी बरही का विकास संभव है कहीं ना कहीं पिछले अठारह से बीस वर्षों में यहाँ के जनप्रतिनिधि जाति और धार्मिक विद्वेष पैदा कर अपने राजनीतिक स्वार्थ को पूर्ति करते आ रहे हैं, अब वक्त आ गया है, जब बरही के लोगों को जागरूक होकर ऐसे लोगों को क्षेत्र से बाहर करना होगा तथा बरही के मिट्टी में जन्म लेने वाले को ही अपना प्रतिनिधि बनाना होगा। तभी क्षेत्र का विकास संभव है। मौके पर गोविदन्पुर के भूतपूर्व सैनिक प्रशुराम सिंह, जागेश्वर साव, रामजीवन सिंह, असगर अंसारी, सुखदेव राणा एवं तमाम ग्रामीण उपस्थित थे ।
अक्सर अंसारी , चौपारण

