Site icon Monday Morning News Network

भातार में घने कोहरे के कारण दो बसों के बीच आमने-सामने टक्कर, 18 यात्री घायल

बर्द्धमान । पूर्व बर्द्धमान जिले के भातार थाना क्षेत्र में गुरुवार को सुबह घने कोहरे के कारण दो यात्री बसों के बीच आमने-सामने भयानक टक्कर हो गई। उसी समय एक चार पहिया वाहन ने नियंत्रण खो दिया और एक बस के पीछे टक्कर मार दी। हादसे में 18 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती किया है।

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों और पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व बर्द्धमान जिले के भातार थाना अंतर्गत बेलेंडा गाँव के समीप खाल पुल के पास बर्द्धमान कटवा मार्ग पर गुरुवार को सुबह करीब 6:30 बजे घने कुहासे के कारण 2 यात्री बसों के बीच आमने-सामने भयानक टक्कर हो गई। उसी समय एक चार पहिया वाहन ने नियंत्रण खो दिया और एक बस के पीछे टक्कर मार दी। हादसे में 18 लोग घायल हो गए। एक बस बर्द्धमान से कटवा जा रही थी। उसी समय एक और बस कटवा से बर्द्धमान आ रही थी। बस के चालक ने घने कुहासे के कारण नियंत्रण खो दिया। तभी दोनों बस में टक्कर हो गई।

बर्द्धमान से कटवा जा रही बस के चालक खून से लथपथ अवस्था में अपनी सीट पर फंस गया। पुलिस और स्थानीय लोगों ने घंटे प्रयास के बाद उसे बाहर निकाला जा सका। बस चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने घायलों को भातार ग्रामीण अस्पताल ले गई और कुछ को बर्द्धमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। इधर घटना के बाद कटवा गामी बस का चालक फरार हो गया। पुलिस दोनों बसों को अपने कब्जे में ले लिया है।


संवाददाता, रमेस कुमार गुप्ता, बुदबुद

Last updated: दिसम्बर 10th, 2020 by Durgapur Correspondent