Site icon Monday Morning News Network

डी भी सी और पंचायत समिति असफल, मैथन डैम में थम नहीं रहा थर्माकोल का उपयोग

कल्याणेश्वरी: यूं तो नव वर्ष की आगमन को लेकर जिला प्रशासन डी भी सी तथा सलानपुर पंचायत समिति ने कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है, डी भी सी प्रबंधन द्वरा मैथन क्षेत्र के विभिन्न इलाको समेत पर्यटन स्थल को प्लास्टिक मुक्त घोषित किया जा चूका है, अलबत्ता मैथन डैम में आने वाले सैलानियों से शुल्क लेने की योजना पर पिछले दिनों सलानपुर ब्लाक तथा पंचायत समिति की एक्सपेरिमेंट सफल होने के बाद अब पंचायत समिति द्वरा मैथन डैम में सैलानियों से शुल्क वसूलने का ठेका निजी कंपनी को निविदा के आधार पर दे दी गई है, जिसमे डी भी सी प्रबंधन की द्वारा अपने क्षेत्र को पर्यावरण के अनुकूल बनाये रखने की वकालत की गई थी।

प्रशासन कि सुस्ती साफ नजर आती है

हालात के मद्देनज़र सलानपुर बी डी ओ तथा पंचायत समिति द्वरा भले ही हाँ में हाँ मिला दी गई हो किन्तु वास्तविकता कुछ और ही कहती है। यूं तो पंचायत समिति द्वरा जगह-जगह डी जे बजाने पर प्रतिबन्ध, शराब पर प्रतिबन्ध समेत थर्माकोल प्लेट पर प्रतिबन्ध की तख्तिया लगा दी गई है किन्तु आपको प्रतिदिन मैथन की फिज़ाओ में थर्माकोल की प्लेट उडती नज़र आ जाएगी। साथ ही डैम के किनारों पर स्नान करने वालों की शराब की टूटी बोतलों से पैर कटना तो आम बात हो चुकी है । यह पूरा नजारा प्रसासनिक अधिकारियों समेत पंचायत समिति की सक्रियता की पोल खोलती है|

डीवीसी ने खड़े किए हाथ

पूरे मैथन में हर जगह यह नजारा दिखना आम बात है।

इस सन्दर्भ में डी भी सी मैथन जनसंपर्क सुचना अधिकारी एम् विजय कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा अधिकारियों को थर्माकोल प्लेट एव प्लास्टिक उपयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध होने की बात से अवगत करा दी गई है। डी भी सी प्रबंधन की अकेले की बस की बात नहीं है सभी के सहयोग से ही मैथन को साफ सुथरा रखा जा सकता है

Last updated: दिसम्बर 24th, 2017 by Guljar Khan