Site icon Monday Morning News Network

रेटिना संबंधित बीमारी के लिए 150 किमी सफर का होगा बचत : सतीश, सांसद ने एलएनजेपी को दिलवाया लाखों की रेटिना सर्जरी मशीन, 50% बचत की गारेंटी

चौपारण प्रखंड में नव भारत जागृति केंद्र बहेरा द्वारा संचालित लोक नायक जयप्रकाश आँख अस्पताल में बुधवार को प्रेस वार्ता का आयोजन प्रबंधक संतोष कुमार पूरी के नेतृत्व में किया गया। आँख अस्पताल में सांसद सह संसदीय लोक वित्त समिति अध्यक्ष जयंत सिन्हा ने डीकोर कंपनी के वितीय सहयोग से रेटिना से संबंधित विमारी की सर्जरी के लिए लाखों रुपये की मशीन मुहैया करवाये है। उक्त जानकारी एनबीजेके सचिव सतीश गिरिजा एलएनजेपी आई अस्पताल के कार्यक्रम निदेशक गंधर्व गौरव, डॉ० आलोक कुमार, डॉ० विशाखा गुप्ता, डॉ० मेहा कांठा, प्रबंधक संतोष कुमार पूरी, प्रिंसिपल विकांत सिंह ने दिया।

सचिव सतीश ने बताया कि यह उपलब्धि सांसद के सराहनीय पहल से हुई है। विट्रेटोमी रेटिना सर्जरी मशीन का उद्घाटन 12 फरवरी को सांसद सिन्हा एवं डीकोर कंपनी के प्रबंध निदेशक अशोक अरोड़ा के द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मशीन की शुभारंभ होने से आँखों से संबंधित अधिकतम बीमारियों का इलाज स्थानीय स्तर पर हो सकेगा। जिससे एक तरफ 150 किमी की सफर और दूसरी तरफ 50 प्रतिशत खर्च की बचत की गारेंटी है।

डॉ० आलोक ने रेटिना में होने वाली बीमारियों और उसके सर्जरी के संबंध में जानकारी दी। डॉ० मेहा कांठा जो पटना की जानी मानी रेटिना सर्जन ने अपनी सेवा देने के लिए योगदान दी है। कार्यक्रम निदेशक गंधर्व गौरव ने बताया कि एलएनजेपी आई अस्पताल के चार ब्रांच है जो बिहार के काझा, गया, झारखंड में चौपारण, दुमका एवं देवघर में स्थापित है। रेटिना सर्जरी की शुरूआत होने से आस-पास के कई लोगों को इसका सीधे रूप में लाभ मिलेगा।

सचिव सतीश गिरिजा ने बताया कि वर्ष 2021 में संस्था द्वारा संचालित चार अस्पतालों में 173569 मरीजों का जाँच कर इलाज किया गया और 22730 मरीजों के मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया गया। कोरोना वर्ष होने के वावजूद इतनी बड़ी संख्या में इलाज और आपरेशन इस अस्पताल की प्रसिद्धि और उच्च गुणवक्ता की सेवा का परिचायक है।

Last updated: फ़रवरी 2nd, 2022 by Aksar Ansari