धनबाद। जोड़ापोखर के बरारी में रहने वाला रंजय यादव मार भी खाया, उसका हाथ भी टूटा, लेकिन मारने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए उससे रुपए मांगे जा रहे थे. यह भी कोई हजार 500 नहीं, ₹20000. मांगने वाला कोई और नहीं बल्कि थाना का ए एसआई सुमन सिंह हैं।
रंजन यादव का आरोप है कि 3 दिन से वह मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने का चक्कर काट रहा था. मुकदमा दर्ज करने के लिए ₹20000 की मांग की जा रही थी. वह लाचार था, इतनी राशि वह दे भी नहीं सकता था. बाध्य होकर वह सोमवार को एसएसपी और ग्रामीण एसपी से मिलकर पूरी बात बताई, एसएसपी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और जोड़ा पोखर थाना प्रभारी को पीड़ित के बयान पर केस दर्ज करने का आदेश दिया। जानकारी के अनुसार 3 दिन पहले संजय यादव के साथ वहीं के लोगों ने जमकर मारपीट की, जिसके बाद रंजय का हाथ टूट गया। रंजन ने अपना SNMMCH में इलाज कराया और मुकदमा करने के लिए 3 दिनों से थाने का चक्कर लगा रहा था, इधर ए एसआई सुमन सिंह ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया है वहीँ पुलिस विभाग मामले की जाँच में जुट गई हैं।