Site icon Monday Morning News Network

पीट वाटर को लेकर कनकनी कोलियरी प्रबन्धन और ग्रामीणों के बीच जमकर हुआ बवाल

लोयाबाद। कनकनी हनुमान बाजार कॉलोनी में पीट वाटर को लेकर गुरुवार को कनकनी कोलियरी प्रबन्धन और ग्रामीणों के बीच जमकर बवाल हुआ। निरीक्षण करने कनकनी गए अधिकारी की जमकर फजीहत की गई।महिलायेंं झाड़ू उठाकर प्रबन्धन का विरोध जताया। एक साल से यहाँ करीब पाँच आबादी पीट वाटर के लिए तरस रहे हैं। दिन के करीब तीन बजे कॉंग्रेस नेता इम्तियाज अहमद और ग्रामीण नेता अरुण चौहान की अगुवाई में एसीएम संतोष चौधरी को देखते ही ग्रामीण जुटने लगे,लोग घरों से अपने हाथों में झाड़ू लेकर निकल गए। जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के रहने वाले सभी लोगों को हर तरह के मुसीबत में डाल दिया है। कम्पनी को सिर्फ कोयला से मतलब है।आम लोग पीट वाटर को लेकर परेशान है।पानी का टैंक (सायरा) सूखा हुआ है। ग्रामीणों की उग्रता को देकर कर करीब आधे घण्टे में ही प्रबन्धन निकल गए।कहा जल्द ही पानी की समस्या दूर की जाएगी।एसीएम बीसीसीएल के काम से निरीक्षण करने गए थे।

इम्तियाज अहमद ने कहा कि प्रबन्धन हद पार करते जा रहा है। धीरे-धीरे सारी सुविधाएं छीनते जा रही है। कभी रास्ता बन्द कर दिया जाता है। जब जो मन्न आये वो किया जा रहा है।ग्रामीणों की परेशानी से कोई सरोकार नहीं है।

विरोध करने वालों मे

खुसबू देवी फगुनिया देवी पूजा देवी रूबी देवी मुन्निया कुमारी सुनैना कुमारी झरिया भुइँया रवि यादव गणेश भुइँया प्रह्लाद भुइँया सूरज कुमार कालिया रवानी आदि लोग शामिल थे।ज्ञात हो कि कनकनी अग्नि प्रभावित परियोजना के वजह से पुरानी पाइप लाइन बर्बाद हो गया।तब से ग्रामीणों को पीट वाटर सप्लाई बंद है।कभी कभी प्रबन्धन टैंकर से पानी आपूर्ति करती है।

वही अरुण चौहान ने कहा प्रबंधक का ढुल मूल नीति से जनता पानी के लिए त्राहिमाम कर रही है इस विषम गर्मी में अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अब आगे होगा उग्र आंदोलन

पाइप जोड़ा जा रहा है:-प्रबंधक

पाइप जोड़ा जा रहा है।जल्द ही लोगों की समस्साये दूर होगी।संतोष चौधरी एसीएम कनकनी कोलियरी।

Last updated: अप्रैल 28th, 2022 by Pappu Ahmad