लोयाबाद। कनकनी हनुमान बाजार में पीट वाटर की सप्लाई ठप पड़ने से पानी के लिए हाहाकार मचा है। बताया जाता है कि सबमर्सिबल में आई खराबी के कारण कनकनी हनुमान बाजार क्षेत्र में 9 दिनों से पीट वाटर की सप्लाई ठप पड़ी है। जिस कारण क्षेत्र के लोग पानी की एक-एक बूँद के लिए तरस रहे हैं और लोगों में आक्रोश पनप रहा है।
सबमर्सिबल में खराबी के कारण सेन्द्रा, मदनाडीह में भी पानी का प्रेशर कम है, जिससे लोगों को सुचारु रूप से पानी मुहैया नहीं हो पा रही है।
बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा भी इस ओर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा था। लोगों के अंदर पनप रहे आक्रोश को भांपते हुए मंगलवार को कनकनी कोलियरी प्रबंधन द्वारा सेन्द्रा दो नंबर चानक से किरान के जरिए सबमर्सिबल पंप निकाला जा रहा है। जिसके बाद पंप की जाँच की जाएगी।
Last updated: अक्टूबर 6th, 2020 by