बाँसजोड़ा शिव मंदिर प्रांगण में बुधवार को जमसं बच्चा गुट की एक बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता संघ के केन्द्रीय उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह ने किया ।
इस दौरान सेंद्रा -बासँजोड़ा कोलियरी में शाखा संघ का पुनर्गठन व सिजुआ क्षेत्र के असंगठित कमिटी का गठन किया गया और जिसमें सर्वसम्मति से कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह , अध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय, उपाध्यक्ष रोबिन कुमार , गोपाल सिंह, रामविलास साव, शिशिर कुमार दत्ता, सचिव संजय कुमार पाण्डेय, संयुक्त सचिव श्रीराम चौहान, सह सचिव मधुसूदन महतो, संजय हरिजन को चुना गया ।
क्षेत्रीय संघ के पदाधिकारियों की देख-रेख में चुनाव संपन्न हुआ ।सभा को संबोधित करते हुए जमसं के पदाधिकारियों ने कहा कि शाखा गठन से संघ को मजबूती मिलेगी। निचितपुर आउटसोर्सिंग में 20% नियोजन की माँग (जमसं बच्चा गुट) निचीतपुर डेको आउटसोर्सिंग में नियम के अनुसार 20% नियोजन की मांग हम लोग करेंगे यहाँ के स्थानीय बेरोजगारों को नौकरी देनी होगी। प्रबंधन मिलजुलकर कर नौकरी देने का काम कर प्रबंधक अगर किसी गुंडा को रखकर अपना काम करेगी तो किसी भी गुंडा या लठैत का यहाँ गुंडई चलने नहीं देंगे।
मौके पर देव शंकर पाण्डेय, आशीष विश्वकर्मा, सुनील कुमार सिंह,रामचंद्र चौहान, रवि चौहान कलविंदर सिंह, सोनू गुप्ता, अजीत रजक, लखन रविदास, दिनेश दास, लाल मोहन जैसवारा आदि उपस्थित थे ।