लोयाबाद कनकनी कोलियरी में नई आउटसोर्सिंग कम्पनी की 15 गाड़ी फाइनेंसर द्वारा जब्त किए हुए वाहन को आग लगाने की खबर पर तीन थाना सोमवार की रात भर जगकर पहरेदारी करती रही। धनबाद एसएसपी संजीव कुमार के निर्देश पर लोयाबाद पुटकी एवं केंदुआ थाना जागती रही।
रात में पुलिस की निगरानी नहीं करती तो वाहन जल कर खाक कर दिया जाता:-पुलिस
पुलिस अब भी मौके पर मौजूद है और सीजर कम्पनी डील मैट्रिक्स द्वारा मंगलवार को भी गाड़ी खींचकर ले जाने का काम जारी रहा। सोमवार से मंगलवार तक नौ वाहन ले जाया जा चुका था,डील मैट्रिक्स कम्पनी के अधिकारी की सुरक्षा में लोयाबाद पुलिस मुश्तैद है। पुलिस का कहना है कि रात 8:30 बजे सूचना मिली कि कोई जब्त वाहन को आग के हवाले करने की कोशिश में लगा है।अगर रात में वाहन की निगरानी नहीं कि गई तो सारे वाहन जलाकर खाक कर दिया जाएगा। आग लगाने की साजिश किसकी है।पुलिस इस मामले में जाँच कर रही है। अगर खुलासा हुआ तो साजिश करने वालों लोगों पर केस दर्ज किया जाएगा।
घटना होने से पहले पुलिस सक्रिय हो गई
बताया जाता है कि थाना प्रभारी चुन्नु मुर्मू दीवार वर्मा भुवनेश्वर उरांव प्रताप उरांव पुटकी के सीप्रियानो खलको
साढ़े आठ बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि फाइनेंसर द्वारा खींचे जाने वाली गाड़ियों में आग लगाया जाएगा। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और घटना की साजिश रचने वाले कि मंशा को नाकमा कर दिया गया। ज्ञात हो कि राम अवतार कम्पनी,अविनाश ट्रांसपोर्ट कम्पनी से भाड़े पर 15 वाहन लिया था,वह सभी वाहन पर 25 करोड़ बकाया है।बेंगलुरु हाईकोर्ट वाहन जब्त करने का आदेश जरिया किया है।धनबाद पुलिस उस आदेश का पालन करा रही है।
एसएसपी के निर्देश पर पुटकी और केंदुआ पुलिस पहुँची:-थानेदार
सूचना मिली की फाइनेंसर कंपनी द्वारा खींचे जाने गाड़ियों में आग लगाई जा सकती है। एसएसपी को सूचना दिए। एसएसपी के निर्देश पर पुटकी और केंदुआ पुलिस भी पहुँची। रात भर जग कर वाहनों की सुरक्षा की गई।