Site icon Monday Morning News Network

हुर्रिलाडीह व भूतगारिया मोड़ को जोड़ती सड़क पर बने गड्ढे का की सुध लेने वाला कोई जनप्रतिनिधि नहीं

आप इसको गड्ढे में सड़क का नाम दे सकते हैं यह सड़क प्योर बोर्रागढ़ से हुर्रिलाडीह व भूतगारिया मोड़ को जोड़ती है। कहने को तो यह मुख्य ग्रामीण सड़क है किन्तु यह सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के नाम से बनी थी और सड़क बनने के कुछ साल में ही इस सड़क कि दुर्दशा का आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इसको बनाने वाले ठेकेदार ने कितनी घोर अनियमितता बरती होगी। कोई भी जनप्रतिनिधि इस सड़क की सुध लेने वाला नहीं है, जबकि कई क्षेत्र के जनप्रतिनिधि इस सड़क का उपयोग करते हैं, जब भी ऐसा मामला उठता है तब शासन व प्रशासन के लोग भी नहीं बता पाते हैं कि किसकी खामियाँ से यह सड़क इतनी जल्द ख़राब हो गई , कौन हैं इसका जिम्मेदार।

मामला कुछ भी रहा हो किन्तु जनता को तो इसी सड़क का इस्तेमाल करना पड़ रहा है, वैसे दुर्गापूजा को लेकर सभी सड़क को दुरुस्त करने कि बात कही गई थी, किन्तु लगता हैं कि शर्धालुओं को अभी इसी सड़क से दो-चार होना होगा, जनता कि परेशानी को ध्यान में रखते हुए अगर इस सड़क को दुरुस्त करा दिया जाए तो दुर्गापूजा त्यौहार में आनेवाले श्रद्धालु को परेशानी से बचाया जा सकता हैं, वैसे एक कहावत भी बोला जाता हैं कि जन कि समस्या जनप्रतिनिधि कि समस्या होती हैं और त्यौहार व जनता कि परेशानी को देखते हुए स्वतः संज्ञान में लेकर इस सड़क को मरम्मत कराने कि आवश्यकता हैं जिससे कि जनता कि परेशानी दूर हो और जनता जनार्दन भी संतुष्ट हों।

Last updated: अक्टूबर 8th, 2021 by Arun Kumar