Site icon Monday Morning News Network

कतरास में कोरोना से नहीं है डर, प्रतिबंधित दुकान की सामान बेचकर मालामाल हो रहे है एजेंट

धनबाद/कतरास। कोरोना की दूसरी लहर ने देश में हाहाकार मचा रखा है काफी संख्या में लोग इसके चपेट में आ रहे है इस महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए झारखंड सरकार ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत चौथी बार लॉकडाउन को लागू कर दिया कि ताकि लोगों को इस संक्रमण से बचाया जा सके। कतरास पुलिस लगातार लोगों को घर में रहने व भीड़ जमा न करने की अपील कर रही है।लेकिन कतरास के कुछ दुकानदारों पर इसका कोई असर नहीं देखा जा रहा है। ईद के अंतिम दिन होने के कारण बाजार में भीड़ भी दिखाई दे रही थी। लोग कोविड गाइड लाइन का खुलकर उल्लंघन भी कर रहे थे।

हनुमान मेंशन के पीछे वाली गली जो भगत मुहल्ले की ओर जाती है उस गली में काफी संख्या में लोग खड़े रहते है जो व्यक्ति उस गली में पहुँचता है तो सभी लोग झुंड बनाकर क्या लीजियेगा -क्या लीजियेगा पूछताछ करते हुए उनको अपनी और खींचतान करते रहते है कई बार तो आपस में ही नोक-झोंक व हल्की मारपीट भी हो चुकी है। उस गली में घुसने पर आपको कुछ भी लेना हो वे लोग सभी सामान को उपलब्ध करते है इसके एवज में दुकानदार से मोटी कमीशन लेकर मालामाल हो रहे है। गली के बाहर दर्जनों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रहती है। यहाँ के लोग कोरोना को हल्के में ले रखे है और लगातार लापरवाही कर रहे है।उन्हें पुलिस का भी कोई डर नहीं है निडर होकर प्रतिबंधित सामान की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है।

Last updated: मई 13th, 2021 by Arun Kumar