Site icon Monday Morning News Network

न छत है ना बिजली, बदहाल जिंदगी जीने को मजबूर परिवार, प्रधानमंत्री आवास योजना का भी नहीं मिल रहा लाभ

चौपारण प्रखंड के ताजपुर पंचायत की जमुनियातारी में  एक ऐसा घर दिखने को मिला जो कई वर्षो से बिना छत के रहने को बेबश है। ना छत है ना बिजली और न ही कुछ ऐसी व्यवस्था जिससे जीवन चल सके। चना भुइयां से बातचीत में उन्होंने बताया की वो प्रधानमंत्री आवास के लिए कई बार आवेदन दे चुके है, पर अभी तक आवेदन की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। गरीबों को हर जगह नजरअंदाज किया जाता है। पंचायती राज होने के बावजूद बराह सालों में मुझे किसी प्रकार का कोई सहयोग मुखिया के द्वारा भी नहीं मिला है। ताजपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अभिमन्यु भगत जनसंपर्क अभियान के तहत उन्होंने कई बेसहारों को इस हालत में देखा। आज अभिमन्यु भगत, चना भुइयां से मिलकर कहा शपथ ग्रहण के पूर्व, मैं अपनी निजी राशि से चना भुइयां का जल्द ही सहयोग करूंगा।

Last updated: मई 26th, 2022 by Aksar Ansari