Site icon Monday Morning News Network

नर्समुंदा कोलियरी में कोयला की भरमार है किन्तु महाप्रबन्धक की बड़ी लापरवाही के साथ कोलियरी को बंद करने जा रही है

कुल्टी। ईसीएल सोदपुर क्षेत्रीय कार्यालय के समीप सोमवार को सोदपुर एरिया बचाव कमिटी की ओर से प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के माध्यम से दिन भर धरना दिया जा रहा है। मौके पर सभापति मण्डली जानकी प्रसाद, पजय मसीह, दशरथ प्रसाद, कुलदिप महतो, प्रतीक बनर्जी, सुदर्शन प्रसाद, खलील मिया, इंद्रदेव मिश्रा, समेत नव श्रमिक की धरना पर बैठे है।


17 जून को कोलियरी मैं पानी से भर गया था । जिसको बचाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया । जिसका पूरा एरिया महाप्रबन्धक की लापरवाही के कारण नर्समुंदा कोलियरी को पानी में डूब गया है। जिससे साफ़ पता चल रहा है कि कोलियरी को बंद करने की साजिस की जा रही है।

मौके पर सोदपुर एरिया बचाव कमिटी के अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कोयला रहते कोलियरी को बंद करना नहीं चलेगा । कोलियरी बंद करने नहीं देंगे । अगर प्रबन्धक आज कोई लिखित रूप से कोलियरी को बचाव को लेकर आश्वासन नहीं दिया गया तो आगामी 24 तारीख से अनशन की जायेगी । अगर प्रबंधक नहीं कोई जवाब देगा तो 29 तारिक से अमरण अनशन पर बैठ ना पड़ेगा। मौके पर पजाय मसीह ने कहा सोदपुर एरिया के कोलियरी में बी ग्रेट का कोयला है । जिसका बाजार में काफी महत्त्व और मांग है।

नर्समुंदा कोलियरी में प्रतिदिन 200 टन कोयला उत्पादन किया जाता था । किन्तु आज कोलियरी में पानी भर जाने से कोलियरी का उत्पादन बंद हो गया। जिसके बाद नर्समुंदा कोलियरी से 140 श्रमिकों को स्थानांतरण करने का लिस्ट जारी कर दिया गया । जिसके बाद यूनियन के हस्तक्षेप के बाद स्थानांतरण स्थगित की गई । प्रबंधन नहीं चाहती कोलियरी चालू रही । प्रबंधन की बड़ी लापरवाही हुई है किन्तु किसी भी प्रबंधन को कोई प्ररिसमेट नहीं दिया गया । इससे साफ पता चलता है कि कोलियरी बंद करने की साजिस बड़े पैमाने कर की जा रही है ।


                              विज्ञापन

Last updated: सितम्बर 20th, 2021 by Rishi Gupta