Site icon Monday Morning News Network

चोरी का नहीं हुआ उद्भेदन, चैंबर कल करेगा आंदोलन

लोयाबाद में धनतेरस की रात न्यू जय जलाराम फोटो स्टूडियो में चोरी की घटना को अंजाम देकर,पुलिस की सक्रियता पर एक बार फिर से प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है। घटना आधी रात के बाद कि है। एस्बेस्टस छौनी शीट तोड़कर दुकान में प्रवेश किया और करीब एक लाख पाँच हजार मूल्य की सम्प्पति पर हाथ साफ कर दिया। सुबह में दुकान मालिक विक्की यादव को घटना की जानकारी तब हुई जब दुकान खोला गया। दो कैमरा 70 हजार, दो कमरा लेंस 17 हजार, चार चांदी का सिक्का 3500, बीएसएनएल वाईफाई 4 हजार, इसके अलावे सीसीटीवी डीबीआर 7 हजार, नकद एक हजार सहित कुंल एक लाख 5 हजार की संपत्ति शामिल है। घटना की सुनचा पुलिस को दी गई।पुलिस जाँचपड़ताल के बाद एक हिरासत में लिया हालांकि पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया।पुलिस अब भी हवा में तीर चला रही है।


सीसीटीवी लगा हुआ था दुकान में

दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था। अपराधी सारे सामान के साथ सीसीटीवी का डीबीआर भी ले गया।डीबीआर ले जाने के वजह से पुलिस की परेशानी बढ़ गई है। पड़ोस के एक व्यक्ति के घर का सीसीटीवी भी खंगाला गया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

चैंबर का 48 घण्टे का अल्टीमेटम

दुकानों में चोरी की घटना से व्यवसायियों में एक तरफ खौफ है। दूसरी तरफ चैंबर ऑफ कॉमर्स चोरी की घटना से नाराज है। अध्यक्ष राजकुमार व सचिव सुनील पांडेय लोयाबाद पुलिस को 48 घण्टे का अल्टीमेटम दिया है। कहा अगर उद्भेदन नहीं हुआ तो सभी दुकान बन्द कर थाना के पास धरना देंगे।

लोयाबाद की कल सभी दुकान रहेगा बंद,व्यवसायी देंगे धरना

लोयाबाद के सभी दुकान शनिवार को बन्द रहेगी।व्यवसायी चोरी और आपराधिक घटनाओं के विरोध में धरना देंगे।अध्यक्ष राजकुमार महतो ने कहा कि व्यवसायी मेहनत से बाल बच्चों का पेट पालते हैं और अपराधी एक ही रात में कंगाल बना देता है और पुलिस आराम से सोती रहती है। ये बर्दाश्त नहीं होगा।

दुकान मालिक विक्की यादव का दीवारी में दीवारा निकल गया


धनतेरस की रात चोरी रात चोरों का दीवारी तो बेहतर हो गया।पर दुकान मालिक विक्की यादव का दीवारा निकल गया। विक्की का फोटो स्टुडियो का रोजगार से ही परिवार चलता था,मंहगा कैमरा चोरी जाने से वह काफी सदमे में है। दोबारा दुकान चालू करने में उसे काफी दिक्क्क्त होने वाली है।

लोयाबाद में एक वर्ष के दौरान आपराधिक वारदात की घटना

21/10/20 को पंचायत भवन बगल के निवासी माइनिंग सरदार श्रवण चौधरी के यहाँ साढ़े तीन लाख की चोरी।

15/11/20 लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल में 20 फीट केबल की चोरी करीब 10 हजार कीमत।

24/11/20 लोयाबाद बीसीसीएल के 5 नंबर सब स्टेशन से 40 फीट केबल की चोरी करीब 12000 रुपया का।

12/12/20 को शनिचरी हटिया से ब्रह्मदेव दुसाध का हीरो स्पेलेंडर की चोरी।

26/12/20 को तीन दुकान व घर से लाखों की चोरी।धनंजय शर्मा किताब दुकान सह घर के सात ताला तोड़कर करीब पौने दो लाख की चोरी,भुवनेश्वर चाय दुकान से 25 किलो चीनी एवं नगद 250 रुपया,,तीलक रवानी के दुकान से एक व्याम बिस्किट एवं नगद सौ रुपया,एकड़ा के शिव प्रकाश यादव के दुकान से चार चांदी का सिक्का एवं नगद सौ रुपया।

02/01/21 लोयाबाद 7 नंबर ट्रान्सफरमर से 100 फीट केबल चोरी कीमत लगभग 20000 रुपया।

9/1/21 को लोयाबाद थाना क्षेत्र में 8 दुकान व मकान में चोरों ने ताला तोड़ा।जिसमें निमा देवी के गुमटी से शैम्पु,तेल,मिक्चर की चोरी हुई।

10/1/21 को लोयाबाद 6 नंबर के समीप बाइकर्स गैग्स द्वारा वृद्घ दंपत्ति लाखों देवी रामाशिष चौधरी से थैला में रखा डेढ़ लाख रुपया की छिनतई की गई।

13/4/21 को बांसजोड़ा शिव मंदिर से नवरात्रा में रखा कलश एवं गुल्लक से नगद की चोरी।

30/5/21 को लोयाबाद नया धौड़ा से 10 केवीए का ट्रान्सफरमर की चोरी।

9/8/21 को लोयाबाद दुर्गामंदिर निवासी बीसीसीएल कर्मी सुरेन्द्र पासी के घर से स्पेलेडर बाइक की चोरी

जाँच चल रही है-थाना प्रभारी

कांड अंकित कर लिया गया है, जाँच चल रही है।दुकानदार सड़क पर सीसीटीव कैमरा नहीं लगाते है। चैंबर आन्दोल करे और हमको यहाँ से ट्रांसफर करा दे: चुन्नू मुर्मू थाना प्रभारी लोयाबाद थाना

Last updated: नवम्बर 5th, 2021 by Pappu Ahmad