Site icon Monday Morning News Network

मैथन डैम हाईडल के नीचे नदी से हो रही है बालू चोरी, भूस्खलन का खतरा

फाइल फोटो

कल्याणेश्वरी । डीवीसी मैथन डैम परियोजना और भू-गर्भ में बनी हाईडल के नीचे निकलने वाली जलाशय(नदी) से बालू चोरी एक बार फिर परवान पर है, शाम ढलते ही बालू चोर सक्रिय होकर डम्पर के माध्यम से बालू तस्करी कर रहे है । अलबत्ता पिछले दिनों हुई यहाँ निरंतर बालू चोरी ने यहाँ की भूगोल ही बदल कर रख दिया है ।

डीवीसी अधिकारी मूकदर्शक बनी हुई है

बालू चोरी के कारण यहाँ बड़ी संख्या में भू-स्खलन हुई है, जिससे यहाँ की हिरन पार्क में भारी कटाव हुई है अलबत्ता अब हाईडल स्विच यार्ड भी कटाव की चपेट में है, किन्तु पूरे मामले में डीवीसी अधिकारी मूकदर्शक बनी हुई है, जिनके ही शय से रक्षक अब भक्षक बन बैठे है । वर्ल्ड बैंक की सहायता से मैथन डैम की सौंदर्यीकरण कर रही एच आर बिल्डर द्वारा यहाँ भारी निर्माण किया जा रहा है, चुकी इस निर्माण कार्य के लिए नदी तक जाने के लिए मार्ग का निर्माण किया गया है किन्तु अब उस मार्ग का निर्माण रात के अँधेरे में बालू चोरी के लिए किया जा रहा है । पूरे प्रकरण में एच आर बिल्डर की भूमिका भी संदिग्ध बनी हुई है, और फ़िलहाल यहाँ का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है । किन्तु बालू चोरी निरंतर जारी है । हालाँकि पिछले दिनों संवेदक से साठ-गाठ तथा कार्य में अनियमितता के कारण डीवीसी के पाँच अधिकारी पर भी गाज गिर चुकी है ।

Last updated: मार्च 7th, 2019 by Guljar Khan