धनबाद । शहर के सदर थाना क्षेत्र के धैया ठाकुर कुल्ही में बीती रात 3 घरों में चोरी की घटना हुई। जिसमें चोरों ने 20 लाख से अधिक मूल्य की संपत्ति उड़ा ले गए।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि धैया के ठाकुर कुल्ही के दो मंजिला भवन में मकान मालिक समेत दो किराएदार रहते थे। तीनों घर में ताला लगा हुआ था और घर के मालिक कहीं बाहर गए हुए थे। जबकि गृहस्वामी अपने रिश्तेदार के इलाज के लिए जमशेदपुर गए हुए थे।
इस दौरान घर के सभी कमरों में लगे हुए चार ताले को तोड़कर चोरों ने पूरे इत्मीनान से तोड़कर घर में प्रवेश किया। जहाँ घंटों बैठकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान चोरों ने घर में बैठकर काजू, किशमिश और बादाम का भी मजा लिया है। चोरी की घटना का शिकार हुए गिरी स्वामी का नाम आलोक मिश्रा तथा किराएदार का नाम रंजीत वर्मा तथा दिनेश पाठक बताया जाता है।
गृह स्वामी ने बताया कि उनके घर से सोने के जेवरात, चांदी के आभूषण तथा नगद की चोरी हुई है। जबकि एक अन्य किराएदार के घर से नगद समेत ढाई लाख रुपए की संपत्ति की चोरी बताई जाती है।
पुलिस ने मौके पर पहुँचकर चोरी गए सामानों का विवरण लेकर जाँच में जुटी हुई है। जबकि ठाकुर कुल्ही जैसी घनी आबादी में एक ही रात में तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम देकर चोरों ने अपने मंसूबे साफ कर दिया। इससे प्रतीत होता है कि धनबाद में विधि व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हो गई है।