Site icon Monday Morning News Network

चोरी हुए 24 मोबाइल फोन मालिकों को किया वापस लेकिन चोर का खुलासा नहीं

बाराबनी थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से चोरी की गई 24 मोबाईल फोन आखिरकार बाराबनी पुलिस की सक्रियता से बरामद कर गुरुवार को उनके असली मालिकों को सम्मान पूर्वक सौंपा दिया गया।

मौके पर मुख्यरूप से उपस्थित सर्कल इंस्पेक्टर शिवनाथ पाल एवं बाराबनी थाना प्रभारी अजय कुमार मंडल ने संयुक्त रूप से सोशल डिस्टेन्स बनाते हुए एवं प्रत्येक दावेदारों की कागजात की जाँच कर मोबाइल फोन वापस किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने कहा मोबाईल और स्मार्टफोन आज की जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है।


व्यतिगत जानकारी, बैंकिंग प्रणाली, समेत अन्य जरूरी चीज़ो का ब्यौरा मोबाइल फोन में होता है, अपने मोबाइल फोन को सावधानी पूर्वक और सुरक्षित रखने का प्रयास करें, साथ ही अपना मोबाइल किसी भी अपरिचित का ना दे, अन्यथा इसका दुरुपयोग हो सकता है। पुलिस ने बताया कि अलग अलग समय में विभिन्न क्षेत्रों से मोबाइल चोरी हुई थी, उसे पुलिस ने शिकायत के आधार पर बरामद किया है।

मौके पर सब-इंस्पेक्टर मिलन भुइयां, सब-इंस्पेक्टर लाल्टू पकिरा समेत बाराबनी पुलिस स्टेशन के कर्मचारी उपस्थित थे।

चोर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी

चोरी के मोबाइल बरामद कर लिए गए इसके लिए बाराबनी की पुलिस बधाई के पात्र हैं लेकिन पुलिस ने चोरों की कोई जानकारी क्यों नहीं दी ये बात समझ में नहीं आयी।

हमेशा ऐसा ही होता है

आसनसोल दुर्गापुर क्षेत्र में कई बार विभिन्न थानों ने चोरी के मोबाईल बरामद किए हैं लेकिन एक बार चोरों की कोई जानकारी नहीं दी है और न ही यह बताया है कि मोबाइल कहाँ से या किससे बरामद हुआ है।

इसका एक कारण हो सकता है

जब आप थाने में मोबाइल चोरी की शिकायत करने जाएंगे तो आपकी शिकायत नहीं ली जाएगी या फिर इतने सवाल किए जाएंगे कि उससे बचने के लिये शिकायतकर्ता मोबाइल चोरी की नहीँ बल्कि मोबाइल खोने की शिकायत दर्ज कराते हैं और इस तरह पुलिस चोर को पकड़ने या फिर उसका खुलासा करने की जिम्मेदारी से बच जाती है और मोबाइल चोरों का गैंग सफलतापूर्वक अपना काम करते रहते हैं।

Last updated: जून 18th, 2020 by Guljar Khan