Site icon Monday Morning News Network

कोलियरी क्षेत्र की चोरी अब दुकानों व मकानों तक पहुँची, पत्रकार के घर चोरी

लोयाबाद थाना क्षेत्र के कोलियरी क्षेत्र की चोरी अब दुकानों व मकानों तक पहुँच गई है। बुधवार रात मदनाडीह के समीप रॉयल इंजीनियरिंग व पत्रकार जमीर अंसारी के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। घटना के बाद पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने की बजाय लाचारी जाहिर की है। घटना नंबर 1, रॉयल इंजीनियरिंग में एस्बेस्टस तोड़ कर पीतल के पार्ट-पुर्जे  व नकदी सहित कुल डेढ़ लाख मूल्य की सम्प्पति पर हाथ साफ किया गया।

घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह में वर्कशॉप खोला गया। फिर मालिक रियाज अहमद को खबर किया गया। रियाज ने इस संबंध में लोयाबाद पुलिस को घटना की जानकारी लिखित रूप से दी है। रियाज अहमद के दुकान से कॉपर का वेल्डिंग केबल 30 मीटर, लेथ मशीन का गियर बॉक्स का पिनियन दो सेट,गन मेटल बुश का बाबरी स्क्रैप 10 किलो,दो मोटर 3 एचपी का,गैस कटर सेट व नगद 20,000 रुपया।

अलमीरा तोड़कर निकाल लिया। पुलिस सुबह में रियाज के दुकान का व जमीर के घर पहुँचकर जाँचपड़ताल किया।घटना नंबर 2, पत्रकार ज़मीर के ऊपर ऑफिस का एयर कंडीशनर चोरी कर ले गया। साथी जमीर के जनवितरण प्रणाली दुकान का ताला तोड़ दिया। हालांकि दुकान से चोर को कुछ भी हाथ नहीं लगा। जमीर भी पुलिस से लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है।


दोनों घटना रात कितने बजे घटी पुलिस को भनक तक नहीं लगी है। इस घटना से लोगों में आक्रोश है कि अब घर व दुकान भी सुरक्षित नहीं रहा। इस घटना से पुलिस गश्ती पर भी सवाल उठ रहा। यहाँ यह भी कहा जा रहा है कि पुलिसिया मतभेद के कारण आमआदमी की हिफाजत लूट रही है। कोलियरी के बाद अब चोर घरों और निजी प्रतिष्ठान को निशाना बना दिया है।

“क्या करें।,गश्ती होती ही है,  मामला दर्ज कर लिया है,  शीघ्र उद्भेदन कर अपराधियों को जेल भेजा जाएगा”  – रमेश चंद्र सिंह थाना प्रभारी

Last updated: फ़रवरी 13th, 2020 by Pappu Ahmad