Site icon Monday Morning News Network

लॉकडाउन में चोरों की मौज , एसीपी सेंट्रल (ट्रैफिक) ऑफिस के सामने शिव मंदिर में चोरी

आसनसोल काली पहाड़ी  के पास डीवीसी कॉलोनी में शिव मंदिर  एवं दान पेटी का ताला तोड़ कर पैसों और कुछ कीमती सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है।

सुबह-सुबह नजदीक में ही रहने वाले गजाधर प्रसाद जब मंदिर में पूजा करने पहुँचे तब यह नजारा देखा और अन्य कालोनीवासियों  को इसकी सूचना दी ।

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस मंदिर के ठीक सामने आसनसोल-दुर्गापुर के एसीपी सेंट्रल (ट्रैफिक) का ऑफिस है । एसीपी सेंट्रल (ट्रैफिक)  ऑफिस के सामने शिव मंदिर  एवं दान पेटी का ताला तोड़ने की घटना से स्थानीय लोग भौचक्के हैं । जब एक वरिष्ठ अधिकारी के पास का मंदिर सुरक्षित नहीं तो फिर इस कालोनी के अन्य घरों की सुरक्षा कैसे होगी ।

डीवीसी कालोनी से सटा हुआ है ज्योतिनगर जहां करीब एक सप्ताह पहले बाराबनी की संयुक्त बीडीओ वैशाली टुडु के आवास में भी चोरी की घटना घट चुकी है । इतने महत्वपूर्ण कालोनी में लगातार हो रही चोरी की घटना ने पास के गोविंदनगर कालोनी को भी चिंतित कर दिया है ।

इस लॉकडाउन के माहौल में लोग जब अपने घरों में कैद हैं और पुलिस सड़कों पर मुस्तैद है तो फिर कैसे चोरी की घटनाएँ घटित हो रही है यह समझ से परे हैं लेकिन इतना तो स्पष्ट है कि लुटेरों ने इस लॉकडाउन को एक अवसर के तौर पर लिया है और एसीपी सेंट्रल (ट्रैफिक)  ऑफिस के सामने चोरी कर पुलिस को एक नयी चुनौती दी है ।


संवाददाता : कन्हैया कुमार राम (निंघा , आसनसोल )

Last updated: अप्रैल 27th, 2020 by News-Desk Asansol