Site icon Monday Morning News Network

चिरेका के सीनियर सेक्शन इंजीनियर के घर लाखों की चोरी

चोरी के बाद खुली हुई आलमारी

चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना नगरी क्षेत्र इन दिनों सुरक्षित नहीं है। लगातार डकैती,चोरी, छिनतई जैसी आपराधिक घटनाएं बढ़ने से अब यह चिंता का विषय बन गया है।

[adv-in-content1]

शनिवार की रात साढ़े 9 बजे चोरों के गिरोह ने चिरेका के सीनियर सेक्शन इंजीनियर के आवास पर लगभग चार लाख की संपत्ति पर चोरों ने अपना हाथ फेरा और सुरक्षित नगरी का तमगा ओढ़े चिरेका नगरी की सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए आराम से नौ दो ग्यारह होने में सफल रहे और किसी को भनक तक नहीं लगी। घटना के संबंध में रविवार को चित्तरंजन थाना में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

इस संबंध में चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना की स्टील फैक्ट्री में कार्यरत सीनियर सेक्शन इंजीनियर संजीव कुमार सुमन ने बताया कि शनिवार की शाम साढ़े 6 बजे घर का दरवाजा बंद कर नॉर्थ मार्केट गए हुये थे । वहाँ पान की दुकान पर चाय, पानी, पान खाया। अपने दोस्तों के साथ कुछ पल बिताया और खाने का समय हुआ तो होटल में खाना भी खा लिया। चूंकि पिछले शनिवार को ही मेरी पत्नी गाँव गई हुई है। इसलिए घर में अकेला होने कारण खाना होटल में ही खाया ।

रात को साढ़े 9 बजे वापस घर आया तो देखा पीछे बरामदे में ग्रील के दो दरवाजे का दो ताला तोड़ दिया गया है। इसी दरवाजे से होकर चोरों ने घर में प्रवेश किया और अलमारी तक पहुँचकर अलमारी के पास रखी चाबी से आसानी से अलमारी खोलकर लगभग ₹4 लाख मूल्य की संपत्ति लेकर चलते बने।

उन्होंने कहा कि 25 हजार नगद, एक सौ ग्राम सोने का आभूषण जिसमें एक नेकलेस, एक चैन, दो रिंग, 4 ईयररिंग, ब्रेकलेट्स 2 थे वहीं आधा किलो चांदी के आभूषण भी चोरों ने ले लिए जिसमें चार पायल शामिल है।

Last updated: जुलाई 21st, 2019 by Om Sharma