सेन्द्रा निवासी बीसीसीएल कर्मी नरेश कुमार हेम्ब्रम के आवास पर बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने आवास के मुख्य दरवाजा के ताला को तोड़कर चोरी के घटना को अंजाम दिया।
इस दौरान चोरों ने घर के अंदर रखे अलमीरा को तोड़कर अंदर रखे सामान को तितर-बितर कर दिया। बताते चलें कि गृहस्वामी नरेश अपने आवास में ताला लगाकर शादी समारोह में भाग लेने अपने गाँव टुंडी गया हुआ था।
पड़ोसियों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पहुँचकर मामले की छानबीन की।
भुक्तभोगी नरेश के अनुसार घर आकर खोजबीन के बाद पता चला कि 15 हजार रुपये नगद, सोने की एक चैन, मंगलसूत्र, माथे की बिंदिया, सोने की अंगूठी, चांदी की पायल, कमरबंद, हाथ बंद व बगल के कमरे में रखे टुल्लू पंप गायब था।
भुक्तभोगी नरेश ने घटना की लिखित शिकायत स्थानीय थाना में कर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।