Site icon Monday Morning News Network

लोयाबाद क्षेत्रीय  चिकित्सालय में ताला तोड़कर चोरी एवं तोड़-फोड़ 

चोरी के बाद बिखरा समान और अस्पताल का मुख्य द्वार

अज्ञात चोर शल्य गृह से कीमती सामान खोल कर ले गये ।

सूचना मिलते ही वार्ड पार्षद महावीर पासी अपने समर्थकों के साथ लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल पहुँचे। पार्षद ने इस चोरी की घटना की घोर निंदा की ओर कहा कि बीसीसीएल जीएम से वार्ता कर यहाँ पर सीआईएसएफ जवान की नियुक्ति की मांग करेंगे।

लोयाबाद -लोयाबाद थाने क्षेत्र के रविवार की रात अज्ञात चोरों ने लोयाबाद क्षेत्रीय चिकित्सालय को निशाना बनाया। प्रयोग शाला , केबिन नंबर 2 का मेडिसिन स्टोर, शल्य गृह (ऑपरेशन थियेटर) लैब कक्ष, वरीय लिपिक रूम, सभा कक्षा सहित 8 कमरे की अज्ञात चोरों ने ताले तोड़ डाले।

चोरों ने अस्पताल के कई कीमती मशीनें को नष्ट करते हुए ऑपरेशन थियेटर रूम से बॉयलर ऑपरेटर मशीन को खोलकर सोडा लाईम बॉक्स चोरी कर ली । इसकी कीमत लगभग 5 से 6 हजार बताया जा रहा। कितने सामानों की चोरी की गई इसका आंकड़ा अस्पताल का डा० आर डी मिश्रा, उप मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के पास नहीं है।डा० आर डी मिश्रा का कहना है कि चोर सामान ज्यादा के नहीं ले जा सका पर जरूरी सामान को नष्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ा है।

उप मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को इस घटना में अपने ही किसी कर्मी की षडयंत्र में शामिल होने का शक कर रहे है। लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल में चोरों का हमला आज कोई नया नहीं है। अस्पताल के मजदूरों की माने तो पिछले एक साल से, सप्ताह में दो से चार, पाँच बार चोरों द्वारा अस्पताल को निशाना बनाता है। अज्ञात चोरों के हाथ में कुछ मिले या ना मिले पर लोयाबाद अस्पताल का ताला तोड़कर सामानों को नष्ट कर दिया जाता है।

यह है घटना

डा० आर डी मिश्रा उप मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी शिकायत में लिखा कि घटना करीब रात 2 बजे घटी है। उस समय रात्रि पाली के सुरक्षा प्रहरी हरिचरन गोप ड्यूटी में था। इसे घटना की भनक तक नहीं लगी। सुबह में प्रहरी अपनी ड्यूटी पूरा कर घर चले गए।

जब सफाई कर्मी लोग अस्पताल पहुँचें तो ताला टूटा देखकर दंग रह गए। अस्पताल प्रबंधन को सूचित किया गया और खबर मिलते ही लोयाबाद पुलिस को घटना पर पहुँची । वार्ड संख्या 8 के महावीर पासी मौके पर पहुँच कर जानकारी ली । लोयाबाद पुलिस अधिकारी एएसआई दुम्बी पंड्या घटनास्थल पहुँच कर पूरे घटनाक्रम का उन्होंने जायजा लिया। सुरक्षा प्रहरी हरिचरन गोप ने कहा कि मैं रात्रि पाली में ड्यूटी पर था। हमें रात में किसी तरह की आवाज सुनाई नहीं दी। ताला कैसे टूटा मुझे पता नहीं है। हालांकि आपतकालीन विभाग में कई कर्मी ड्यूटी पर मौजूद थे और उन्हें भी चोरी की भनक नहीं लगी ।

कैज्युल्टी कक्ष विभाग छोड़ कर सभी रूम में लटकता है ताला ।

बताया जाता है कि एक साल से लोयाबाद अस्पताल का आपातकाल विभाग छोड़कर सभी विभागों में ताला लटका रहता है। डॉक्टर प्रथम पाली में ड्यूटी करते है ओर नर्सेस दूसरी पाली तक ही ड्यूटी कर के घर चली जाती है।

रात 9 बजे के बाद तीन सुरक्षाकर्मियों के भरोसे ही लोयाबाद क्षेत्रीय चिकित्सालय चलता है और रविवार को तो मात्र एक सुरक्षा प्रहरी को ही पूरे लोयाबाद अस्पताल की पहरेदारी करनी पड़ती है।

इस अस्पताल में अब मरीजो का ईलाज, भरती नहीं किया जाता है अगर आपतकालीन मरीज आते हैं तो उसे सीएचडी या फिर दूसरे अस्पतालों में रेफर कर दिया जाता है।

बताया जाता है कि इस अस्पताल के कर्मी भी कम हैं और जो हैं वे दो खेमे में बाँट गये हैं। घटना को सन्डे नहीं मिलने से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

डा० आर डी मिश्रा ,उप मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सीम व का मानना है किलोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल चोरी की घटनाएं हमेशा होती रहती है। क्षेत्रीय पुलिस के अलावा वरीय पदाधिकारियों को भी इस घटना की जानकारी दी जाती है पर स्थानीय पुलिस सहयोग नहीं करती है। घटना के पीछे लोयाबाद अस्पताल के कर्मी का हाथ होने का अंदेशा माना जा रहा है ।लोयाबाद अस्पताल सीमओ द्वारा लोयाबाद थाने में लिखित सूचना कर दी गयी है और पुलिस छन-बीन कर रही है।

Last updated: जून 3rd, 2019 by Pappu Ahmad