Site icon Monday Morning News Network

चिरेका अधिकारी के आवास पर दिनदहाड़े 2 लाख के गहने की चोरी

चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना क्षेत्र के स्ट्रीट नंबर 20 के क्वार्टर संख्या 12 ए में सोमवार शाम शाम लगभग 3:30 से 4:15 के बीच चोरों के गिरोह ने चोरी की घटना को अंजाम देकर फ़रार हो गये। चिरेका अधिकारी एडब्ल्यूएम उदय सेनगुप्ता तथा उनकी पत्नी चिरेका अधिकारी ओएस कथासेन गुप्ता के आवास में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। मजे की बात यह है कि पास में ही चिरेका आरपीएफ इन्स्पेक्टर मनोज कुमार टुडु का आवास है। साथ ही पीछे स्टेट बैंक आफ़ इण्डिया की शाखा है जँहा दिनभर लोगों की भीड़ होती है। कुछ ही दूरी पर आरपीएस एफ 9 बटालियोन का कैम्प भी है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए चोरों ने दिनदहाड़े इतनी बड़ी घटना को अंजाम देकर रफूचक्कर हो गए।

इस घटना को लेकर यहाँ के के कर्मचारियों में भारी आक्रोश है घटना के संबंध में जिले का अधिकारी उदय सेन गुप्ता एवं उनकी पत्नी कथा सेनगुप्ता ने बताया कि सामने का दरवाजा तोड़कर चोर घर में प्रवेश किये और अलमारी को तोड़कर लगभग दो लाख मूल्य के कीमती जेवरात चुरा ले गए । साथ ही नगद लगभग 10 हजार और कीमती साड़ियाँ भी चोर अपने साथ ले गए। कथा सेन गुप्ता एवं उदय सेन गुप्ता ने बताया कि मुख्य रूप से कीमती मंगलसूत्र गले के हार आदि गहनों समेत अन्य सामान को चोरों ने चुराया। घटना की सूचना पाकर मौके पर चित्तरंजन पुलिस और आरपीएफ पहुँचकर जाँच शुरू कर दी है।

घटना के संबंध में चिरेका के स्टाफ काउंसिल के सदस्य नेपाल चक्रवर्ती ने बताया कि अगर शीघ्र ही अपराधियों को पकड़ा नहीं गया तो हम लोग उग्र आंदोलन करेंगे। उन्होनें घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि जब चिरेका के अधिकारियों की ही सुरक्षा नहीं हो रही है तो यहाँ के आम कर्मचारियों की सुरक्षा व्यवस्था की क्या हाल होगी।

Last updated: मई 21st, 2019 by Om Sharma