Site icon Monday Morning News Network

सीआईएसएफ की सुरक्षा के बावजूद बाँसजोड़ा कोलियरी के वर्कशॉप में चोरी

लोयाबाद महज दस गज की दूरी पर सीआईएसएफ की सुरक्षा के बावजूद बाँसजोड़ा कोलियरी वर्कशॉप में चोरी की घटना को अंजाम देकर नए कॉपर पार्ट्स पर हाथ साफ कर लिया गया। घटना रात करीब तीन बजे की है। सीआईएसएफ की माने तो अपराधियों को खदेड़ा भी गया है। सुबह सात बजे में स्नेफर डॉग मंगँवा कर सर्च अभियान चलाया गया। फिर भी सफलता नहीं मिली। डॉग एक बार मुस्लिम बस्ती होते हुए, एकड़ा बस्ती तक गया और दूसरी बार लोयाबाद 5 नंबर मुस्लिम बस्ती तक जाकर लौट आया।डॉग किसी के घर के भीतर नहीं घुसा, चप्पलें छोड़ भागे अपराधी के सहारे सर्च ऑपरेशन में फिलहाल कोई कामयाबी नहीं मिली। बाँसजोड़ा प्रबन्धन इस संबंध में लोयाबाद पुलिस को लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है। चोरी गए सामानों की कीमत 61,203 रुपये बताई गई है। इसमें ब्रासकोपर वायर 87 किलो,कीमत 22620,रुपये, एवं सेलिंग कॉलर छह पीस 38583 रुपये के सामान शामिल है। चोरी के बाद सीआईएसएफ के जवान मीडिया कर्मियों को वर्कशॉप के अंदर जाने और तस्वीर उतारने से रोक लगा दी। घटना की सूचना पाकर थानेदार चुन्नू मुर्मू, एसआई दीवकर वर्मा एवं सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर राजीव कुमार पहुँचकर जाँच पड़ताल किया।

ये है घटना


घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक पेड़ के सहारे अपराधी वर्कशॉप के भीतर स्टोर की छौनी पर चढ़ गया।एस्बेस्टस सीट तोड़कर स्टोर में घुस गया और कीमती पार्ट पुर्जे बोरा में भरकर रस्सी के सहारे ऊपर ले जाने लगा।खटपट की आवाज सीआईएसएफ के जवानों को लगी तो अपराधियों को घेराबंदी कर पकड़ने के बजाय, शोर मचाने लगे,शोर सुनकर अपराधी भागने में सफल हो गया।और सीआईएसएफ इसे खदेड़ने की बात कहकर अपनी पीठ खुद ही थपथपा रही है।

वर्कशॉप कैम्पस में ही है सीआईएसएफ बैरक

जहाँ स्टोर है,उसी जगह पर सीआईएसएफ की बैरक भी है। बैरक में करीब दो दर्जन जवान हर वक्त मौजूद रहते हैं। फिर भी अपराधियों की दुःसाहस, सीआईएसएफ की सक्रियता पर सवाल खड़ा कर गया । सीआईएसएफ इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने कहा कि कैम्पस में 24 घण्टे दो आम्र्स जवानों को तैनाती रहती। फिर अपराधी भीतर प्रवेश कैसे कर गया, सीआईएसएफ जवानों की भूमिका की भी जाँच की जा रही है।

30 से 40 लाख का स्टॉक होता है।


जानकर एक कर्मी ने बताया कि चोरी हुए इस स्टोर में करीब 30 से 40 लाख का स्टॉक होता है। स्टोर में सारे पार्टपुरजे नया होता है। ज्यादातर पार्ट्स कॉपर के और महंगी होती है। इस स्टोर से सिंजुआ एरिया पाँच के तमाम कोलियरियों में पार्ट्स व पुर्जे सप्लाई की जाती है। बाँसजोड़ा कोलियरी परियोजना पदाधिकारी सहदेव मांजी ने कहा कि यहाँ से सभी जगह पार्ट्स सप्लाई होती है। पुलिस को लिखित शिकायत की गई है।

सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ की: थाना प्रभारी

चोरी करने के लिए चोर आया था। एसबेस्टर्स शीट तोड़ कर चोरी कर सामान ले जा रहा था। सीआईएसएफ की वजह से कोई सामान नहीं ले जा सका। अब तक कोलियरी प्रबंधन द्वारा लिखित शिकायत नहीं कि गई। वर्क शाप की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ जवानों की है। चुन्नू मुर्मू थाना प्रभारी लोयाबाद।

Last updated: नवम्बर 15th, 2021 by Pappu Ahmad