Site icon Monday Morning News Network

कनकनी कोलियरी गोदाम का ताला तोड़कर करीब ढाई लाख के मूल्य की संपत्ति चोरी

लोयाबाद । कनकनी कोलियरी गोदाम का ताला तोड़कर अपराधियों ने बुधवार की रात में करीब 2,41,000 रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली। वहाँ पर दो सुरक्षा प्रहरियों की ड्यूटी थी और उसे चोरी की भनक तक नहीं लगी । सुबह में गोदाम से चोरी होने का पता चला।

समाचार लिखे जाने तक प्रबंधन के द्वारा इस संबंध में थाने में लिखित शिकायत नहीं कि गई है । हालांकि प्रबंधन प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया में जूट गई है। चोरी हुये सामानों में आइसोलेटिंग बोर्ड 400 एंपियर का तीन सेट और 800 एंपियर का तीन सेट शामिल है । प्रबंधन के द्वारा चोरी गये सामानों की कीमत 241000 रुपये आँकी गई है।

रात्रि पाली में ड्यूटी पर तैनात रामचंद्र महतो और महेंद्र भर नामक सुरक्षा प्रहरी ने बताया कि उन लोगों की ड्यूटी कोलियरी कार्यालय और गोदाम दोनों जगह पर है। अपराधी कब गोदाम का ताला तोड़कर घुसा और उक्त सामानों के लेकर चला गया पता नहीं चल सका , संभवतः वे कोलियरी कार्यालय के तरफ आये होंगे उसी का मौका का फायदा उठाकर घटना का अंजाम दिया गया।

वैसे इस कोलियरी गोदाम में चोरी और लूट की पहली वारदात नहीं है। अक्सर इस गोदाम में लूटपाट व चोरी होते रहती है। स्थानीय प्रबंधन के द्वारा इसकी सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाया जाता है। पुलिस द्वारा भी सिर्फ प्राथमिकी ही दर्ज किया जाता है अब तक न तो किसी की गिरफ्तारी हुई है और न ही इस तरह की घटना पर कोई रोक लगा पायी है। पीओ ए के सिंह इस संदर्भ में जानकारी लेने के लिए फोन किया गया । लेकिन वे फोन रिसीव नहीं किये इस लिए प्रबंधन का पक्ष नहीं लिया जा सका।

पीओ ए के सिंह से बात हुई उन्होंने कहा कि चोरी की घटना घटी है। मामला दर्ज कराने के लिए पुलिस के पास भेजा जाएगा। थाना प्रभारी का बयान है कि अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत आने के बाद मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

Last updated: जनवरी 23rd, 2020 by Pappu Ahmad