चपुई कोलियरी ऑफिस के नजदीक गुरुवार की रात एक आभूषण दुकान और परचून की दुकान में चोरी हो गई।
चपुई कोलियरी ऑफिस से चन्द कदम की दूरी पर दो दुकानों में चोरों ने हाथ साफ कर लिया । सोने की दुकान का मालिक संजीत बर्मन रानीगंज के रहने वाले हैं ।
सुबह लोग ऑफिस के पास से जब गुजर रहे थे तो देखा कि दुकान के पीछे का हिस्सा कटा हुआ है और खाली तिजोरी खुली पड़ी है । दुकानदार को सूचना दी गयी । वे आनन-फानन में दुकान पहुँचे तो देखा कि दुकान के सारे जेवरात गायब हैं ।
बगल में एक परचुन की दुकान में भी चोरों ने हाथ साफ कर लिया । दुकान के मालिक सपन चौधरी स्थानीय निवासी हैं । उनके दुकान से सामान चोरी करने के बाद बिखरे हुए पाए गए।
विगत पाँच अगस्त को डामरा कोलियरी में भी एक सोने की दुकान में चोरी हुई थी जहाँ कोलियरी के निजी सुरक्षा गार्ड के ऊपर चोरों ने गोली चलाई थी ।