Site icon Monday Morning News Network

चपुई कोलियरी ऑफिस के नजदीक आभूषण दुकान और परचून दुकान में चोरी

खाली पड़ी तिजोरी के साथ दुकानदार

चपुई कोलियरी ऑफिस के नजदीक गुरुवार की रात एक आभूषण दुकान और परचून की दुकान में चोरी हो गई।

चपुई कोलियरी ऑफिस से चन्द कदम की दूरी पर दो दुकानों में चोरों ने हाथ साफ कर लिया । सोने की दुकान का मालिक संजीत बर्मन रानीगंज के रहने वाले हैं ।

सुबह लोग ऑफिस के पास से जब गुजर रहे थे तो देखा कि दुकान के पीछे का हिस्सा कटा हुआ है और खाली तिजोरी खुली पड़ी है । दुकानदार को सूचना दी गयी । वे आनन-फानन में दुकान पहुँचे तो देखा कि दुकान के सारे जेवरात गायब हैं ।

बगल में एक परचुन की दुकान में भी चोरों ने हाथ साफ कर लिया । दुकान के मालिक सपन चौधरी स्थानीय निवासी हैं । उनके दुकान से सामान चोरी करने के बाद बिखरे हुए पाए गए।

विगत पाँच अगस्त को डामरा कोलियरी में भी एक सोने की दुकान में चोरी हुई थी जहाँ कोलियरी के निजी सुरक्षा गार्ड के ऊपर चोरों ने गोली चलाई थी ।

Last updated: अगस्त 9th, 2019 by Sanjit Modi