Site icon Monday Morning News Network

घर के पीछे का दरवाजा तोड़ चोर अंदर घुस गए और लॉकर तोड़ लाखों रुपए के गहने व रुपए ले उड़े

चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना नगरी में बृहस्पतिवार की शाम करीब 7 बजे  रेल कर्मी के घर पीछे के दरवाजे तोड़कर चोर अंदर घुस गए और अलमारी के लॉकर को तोड़कर लाखों रुपए के गहने व 20,000 रुपए की नकदी ले उड़े।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चित्तरंजन नॉर्थ के रास्ता संख्या 63 स्थित रेल कर्मी संजीव कुमार सुमन अपने आवास संख्या 9B में रहते थे।  शुक्रवार की शाम ऑफिस से अपने आवास लौटे और सामने का दरवाजा खोलते ही देखा कि पीछे का  दरवाजा खुला हुआ था और जब कमरे के भीतर जाकर देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई।

घर के अंदर  दोनों  अलमारी का सारा सामान बिखरा हुआ था और लॉकर भी खुला हुआ था। घर का मालिक राजेश प्रसाद ने बताया चोरों ने अलमारी तोड़कर लगभग 1 नेकलेस, 2 चेन, 3 अंगूठी, 2 इयररिंग्स, 1 नाखो के नथनी,1 झूमका समेत 20 हजार चोरों ने आलमीरा तोड़कर निकाल लिया।

तत्काल घटना की जानकारी आरपीएफ समेत चित्तरंजन थाना को दिया गया। सूचना पाकर पहुँचे चित्तरंजन पुलिस ने अपने टीम के साथ मौके पर पहुँचे और छानबीन में जुट गए।

चित्तरंजन रेल नगरी में इससे पहले भी कई चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। लेकिन अभी तक कुछ भी चोरी का अंजाम सुलझाया नहीं गया ।

चित्तरंजन में बढ़ रही चोरी की वारदातों से लोगों में दहशत का माहौल है। इस मामले में चित्तरंजन पुलिस चौकी के प्रभारी का कहना है कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है तथा जल्द ही चोर सलाखों के पीछे होंगे।

Last updated: अक्टूबर 25th, 2019 by kajal Mitra