लोयाबाद। लोयाबाद में टायर पंचर बनाने वाले दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। घटना शनिवार रात मदनाडीह पंचायत भवन के पास की है। दीवार फांद कर चोर भीतर प्रवेश किया फिर ताला तोड़कर भीतर कमरे से करीब तीस हजार रुपये की नए व पुराने सामग्री, टूल्स सहित तीन हजार नगदी पर हाथ साफ कर गया।
चोरी हुए सामान में ट्रक की चार रिम, 10 ट्यूब,बाइक के ट्यूब 8 पीस आदि सांमान शामिल है। सुबह जब दुकान मालिक आलम दुकान खोलने की गर्ज से पहुँचा तो नजारा बदला हुआ था। थोड़ी देर में उसे एहसास हो गया कि वह लूट गया है। घटना की सूचना पाकर लोयाबाद थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू दुकान पर पहुँचे और छानबीन की। दुकानदार आलम अंसारी ने घटना की लिखित शिकायत लोयाबाद थाने में की है।
Last updated: नवम्बर 1st, 2020 by