Site icon Monday Morning News Network

शौच के लिए गए युवक भु-धँसान सेे बनेेेे गोफ में समाया , स्थानीय लोगों ने की मुवावजे की मांग

धनबाद जिले केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गंसाडीह 3 नम्बर में बीसीसीएल के आऊट सोर्सिंग प्रोजेक्ट किनारे रविवार की सुबह अचानक हुए भू धंसान से बने गोफ में शौच के लिए जा रहे उमेश पासवान नामक युवक समा गया था। इस दौरान उधर से गुजर रहे एक बच्चे की नजर गोफ में समाये उमेश पर पड़ी। उसके बाद स्थानीय और परिजनों ने गोफ में आग से जले उमेश को तत्काल ईलाज के लिए एसएनएमसीएच अस्पताल ले गये। वहाँ से उसे बेहतर ईलाज के लिए बीजीएच अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया गया था। उमेश घर से निकलकर शौच के लिए जा रहा था। इसी दौरान प्रोजेक्ट और बस्ती से सटे थोड़ी दूर अचानक उमेश के जमीन पर पैर रखते ही भू धंसान की घटना हुई और उससे बने गोफ में उमेश समा गया।

उमेश दैनिक मजदूरी करता था। उसके तीन छोटे छोटे बच्चे हैं। घटना के तीन दिन बाद बोकारो अस्पताल में ईलाज के क्रम में आज सुबह उसकी मृत्यु हो गई। मृतक के परिजनों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने मृतक उमेश पासवान के शव को अस्पताल से लाकर न्यू गोधर कुसुंडा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष रखकर मृतक के आश्रितों को नियोजन एवं मुआवजे की मांग करने लगे।वही कुछ देर बाद कोलियरी प्रबंधक नवीन कुमार के साथ मृतक के परिजनों एवं स्थानीय नेताओं का वार्ता किया गया।

घँटों चलने के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला फिलहाल मृतक के परिजन न्यू गोधर कुसुंडा कोलियरी के समक्ष बीसीसीएल प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना पर बैठ गए हैं।वही देर शाम बीसीसीएल प्रबंधक नवीन कुमार से वार्ता के बाद सभी मांगों पर सहमति बन गई हैं। मृतक के परिजन को चार लाख मुआवजा, कतकाल दाहसंस्कार के लिए पचास हजार रुपये और आउटसोर्सिंग में नियोजन एवं मृतक के तीन पुत्रो को डीएवी स्कूल में पढ़ाई लिखाई पर लिखित समझौता बनने के बाद आंदोलन समाप्त किया गया। और मृतक उमेश पासवान को दाहसंस्कार के लिए ले जाया गया।

Last updated: जुलाई 21st, 2021 by Arun Kumar