धनबाद । केन्दुआ बाज़ार के एस के ज्वैलर्स में ग्राहक बनकर आये युवक ने सोना का चैन एवं दो सोने का अंगूठी पर किया हाथ साफ। घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद। घटना की जानकारी पाकर केन्दुआडीह पुलिस घटना स्थल पर पहुँचकर दुकान मालिक संदीप कुमार वर्मा से पूरी जानकारी लिया। दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को पुलिस खंगालते हुए घटना की तफ्तीश में जुट गई है।
भुक्तभोगी के अनुसार 70 से 80 हजार रुपये की सामग्री की चोरी हुई है।भुक्तभोगी दुकानदार ने बताया कि ग्राहक बनकर आए युवक ने अपने आपको केन्दुआ चार नंबर का रहने वाला बताते हुए सोने की सामग्री दिखाने की बात कही और अपना नाम मोo जाहिद हुसैन बताया और सामान का बिल बनाने को कहा इसी क्रम में घटना को अंजाम देते हुए सोने का सामान लेकर भाग निकला यह घटना बगल में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। भुक्तभोगी ने इसकी शिकायत केन्दुआडीह थाना में किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।