चौपारण थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जगदीशपुर निवासी संजीत कुमार यादव 25 पिता राजदेव यादव की मौत कुआं में डूबने से हो गया। बताया जाता है कि रविवार देर शाम संजीत ने घर के पास का कुआं के पास गया था। कुएं के पास पानी गिरने से कीचड़ हो गया था। जिसमें पैर रखते ही फिसल कर कुएं में गिर गया। काफी देर बाद घर के लोग देखा कि अभी तक बाहर से घर मे नही आया, तो देखने गया तो देखा कि कुआं में डूब गया है। हल्ला मचते ही लोग जमा हुए और संजीत को कुआं से बाहर निकाला। तबतक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। जिसकी सूचना चौपारण थाना प्रभारी शंभु नंद ईश्वर को दिया गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ईश्वर ने पुलिस को भेज शव को कब्जे में लिया और सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया।
Last updated: जनवरी 2nd, 2023 by