लोयाबाद । बांसजोड़ा शिव मंदिर प्रांगण में गुरुवार को साकार मांस आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत मजदूरों ने बैठक कर आउटसोर्सिंग कंपनी व बीसीसीएल प्रबंधन को चेताया कि यदि जल्द से जल्द उनलोगों का वेतन भुगतान नहीं किया गया तथा बंद काम को चालू नहीं किया गया तो मजदूर आंदोलन करने को बाध्य हो जाएँगे। सिजूआ क्षेत्र के तमाम कोलियरियों का कोयले का उत्पादन व डिस्पैच को ठप कर दिया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि वेतन नहीं मिलने से मजदूरों के परिवारों के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिस दुकान से मजदूर राशन ले जाते हैं पैसा नहीं दिए जाने के कारण दुकानदारों ने राशन देना बंद कर दिया है।
बीसीसीएल प्रबंधन मजदूरों की दयनीय स्थिति को देखते हुए शीघ्र बिल का भुगतान करे ताकि मजदूरों का वेतन मिल सके। बताते चलें कि बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा तीन माह से आउटसोर्सिंग कंपनी का बिल भुगतान नहीं किया जा रहा है जिससे कंपनी की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। प्रबंधन द्वारा वेतन का भुगतान नहीं करने के साथ-साथ कंपनी को बंद कर दिया गया है । मंगलवार की शाम को नो वर्क नो पर की नोटिस चिपका कर कोयले का उत्पादन ठप कर दिया गया है। ।
मौके पर गौतम रजक, विनोद सिंह, संतोष गुप्ता,जमील अंसारी,एहतेशाम अंसारी आदि मौजूद थे।