Site icon Monday Morning News Network

असंगठित मजदूर संघ के मजदूरकाम, चार सौ रुपया प्रतिटन मजदूरी, मृत सरदार के जगह नये का चुनाव सहित अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालिन धरना पर बैठे

लोयाबाद बासदेवपुर असंगठित मजदूर संघ (शंकर गुट) के मजदूर शुक्रवार को कोलियरी कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालिन धरना पर बैठ गए। मजदूर चन्द्रदेव भुईयाँ व मुन्ना पंडित के मौजूदरो को काम, चार सौ रुपया प्रतिटन मजदूरी, मृत सरदार के जगह नये का चुनाव सहित अन्य मांग पुरी करने की मांग कर रहे है।

धरना को संबोधित करते हुए चन्द्रदेव भुईयाँ ने कहा कि एसडीओ से वार्ता की हमें कोई सूचना नहीं है। वार्ता दोनों पक्षों के सामने होनी चाहिए थी। कुछ लोग एसडीओ को भ्रमित कर रहे। कहा कि जब 22 दंगल के सरदार नहीं बदले गए तो फिर चन्द्रदेव भुईयांं का सरदार कैसे बदल गया। चन्द्रदेव ने कहा कि रामचन्द्र राम, कैलाश भुईयांं, दशरथ मल्लाह मृत हैं विरेन्द्र साव लापता हैं। संजय बाउरी, रामदेव दास, प्रेमचंद रविदास, मुन्ना पंडित बीसीसीएल, डब्लूसीएल व एलआइसी जैसी कंपनियो में स्थायी नौकरी पर है तो इनके नाम पर कौन सरदारी उठा रहा है।

इसी तरह अजय रवानी, गणेश भारती, मदन मल्लाह आदि आउटसोर्सिंग कंपनियो में मुलाजिम है। इनकी सरदारी कौन ले रहा है। जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल धनबाद उपायुक्त से मिलकर न्याय का गुहार लगायेगा। धरना में असगंठित मजदूर के सचिव शंकर केशरी, जमीर अंसारी, गुड्डू रवानी, अर्जून नोनियां, जलाल अंसारी, राजकुमार पासवान, उमेश पासवान रवीन्द्र पासवान, राहुल गुप्ता सहित अन्य मजदूर धरना में शामिल है। सरदार रमेश हाड़ी का कहना है कि यह सत्य है कि वे और चंद्रदेव भुईयाँ सरदार हैं।

चंद्रदेव भुईयाँ की नौकरी हो गई है। उसके दंगल के मजदूरों को काम देने के लिए तैयार हैं। इस संबंध में मजदूरों की सूची एसडीएम को भी सौंपी गई है। चंद्रदेव भुईयाँ की आड़ में गुमराह कर मजदूरों को लड़ाने का काम किया जा रहा है।

Last updated: फ़रवरी 26th, 2021 by Pappu Ahmad