Site icon Monday Morning News Network

कंपनी और ट्रांसपोर्टर द्वारा निकाले गए मजदूरों ने मंटू महतो के अगुवाई में निकाला जुलूस

धनबाद। बीसीसीएल के सिजुवा क्षेत्र संख्या 5 अंतर्गत वासुदेवपुर कोलियरी में असंगठित मजदूर के रूप में काम कर रहे मजदूरों को कंपनी और ट्रांसपोर्टर द्वारा बैठा दिया गया था। जिसे लेकर ठेका मजदूरों लगभग डेढ़ माह से वासुदेव पुर कोलियरी के समीप धरना दे रहे थे। लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा धारा 144 और 107 लगा दिया गया । मंगलवार को मासस नेता अरूप चटर्जी और आजसु जिला अध्यक्ष मंटू महतो के अगुवाई में सैकड़ों ठेका मजदूर धनबाद पहुँच कर जिला परिषद मैदान से जुलूस निकाले जो रणधीर वर्मा चौक पहुँचे।

कंपनी प्रबंधन ट्रांसपोर्टर और जिला प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। मजदूरों का मांग है कि वासुदेव पुर कोलियरी में 22 दंगल ठेका मजदूर काम करते थे इसे फिर से काम दिया जाए, बकाया मजदूरी का भुगतान किया जाए, साथ ही जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए धारा 144 और 107 को हटाया जाए। वासुदेव पुर कोलियरी में अरब रुपए की कोयला की हर फेर का आरोप भी लगाया कहाँ गया कि आरोम कोयला के डिओ पर स्टीम कोयला भेजा जा रहा है। आंदोलन की अगुवाई कर रहे मासस के निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी और आजसु के धनबाद जिला अध्यक्ष मंटू महतो उपायुक्त उमाशंकर सिंह से मिलकर ज्ञापन सौंपा।

पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि वासुदेवपुर कोलियरी के ठेका मजदूर के साथ धनबाद के जिला परिषद मैदान से रणधीर वर्मा चौक तक जुलूस निकालकर आए और मांगों को लेकर धरना दिया कहा कि वासुदेव पुर में 22 दंगल असंगठित मजदूर लोडिंग का काम करते थे जिसे कंपनी और ट्रांसपोर्टर के द्वारा निकाल दिया गया और फर्जी तरीके से मजदूर दिखाकर डीओ में आरोम के जगह पर स्टीम कोयला दिया जा रहा है जिससे अरब रुपया का नुकसान बीसीसीएल को हो रहा है। कंपनी, बीसीसीएल, जिला प्रशासन की मिलीभगत से लूट हो रही है।

आजसु जिला अध्यक्ष मंटू महतो ने कहा कि वासुदेवपुर में ठेका मजदूरी के तौर पर काम कर रहे मजदूरों का रोजगार छिन लिया गया है और शांतिपूर्ण धरना दे रहे स्थल पर जिला प्रशासन के द्वारा धारा 144 और 107 लगा दिया गया है जो कि एक पक्षी कार्यवाही है जबकि एक तरफ कंपनी, ट्रांसपोर्टर से मिलीभगत कर कोयले की लूट मचा रही है।

Last updated: मार्च 9th, 2021 by Arun Kumar