लोयाबाद। बांसजोड़ा पंचायत भवन में बुधवार को असंगठित मजदूरों ने बैठक की। बैठक में बांसजोड़ा व निचितपुर आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत दर्जनों मजदूर शामिल रहे। मजदूरों ने कंपनी द्वारा चिपकाए गये ‘नो वर्क नो पे’ के नोटिस पर चिंता जाहिर की।
मजदूरों ने बीसीसीएल प्रबंधन पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि दो तीन महीने से आउटसोर्सिंग कंपनी को पैसा का भुगतान नहीं करने से हमलोगों का भी वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है। जिससे हमलोगों के समक्ष रोटी रोजी की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। मौजूदरो ने बीसीसीएल प्रबंधन से जल्द बकाया भुगतान करने की मांग की है। अन्यथा सिजुआ जीएम का का घेराव कर आमरण अनशन पर बैठ जाने की चेतावनी दी है। कहा कि जरूरत पड़ी तो सिजुआ क्षेत्र की सभी कोलियरियों का चक्का जाम भी किया जाएगा।
Last updated: दिसम्बर 23rd, 2020 by