Site icon Monday Morning News Network

मैथन टोल के समीप जर्जर सड़क मरम्मत का कार्य हुआ शुरू, वाहवाही लूटने में लग गए राजनीतिक पार्टियाँ

निरसा(धनबाद) । निरसा के मैथन राष्ट्रीय राजमार्ग NH 2 पर विगत कई वर्षों से नहीं हुए मरम्मत का कार्य से टोल के समीप सड़कों की स्थिति जर्जर अवस्था में हो गई थी जिससे की आए दिन दुर्घटना का डर बना हुआ था जिसके बाद टोल प्रबंधक के प्रयास से मरम्मत का कार्य शुरू किया गया । सर्वप्रथम मरम्मत का कार्य मैथन संजय चौक से टोल प्लाजा तक किया होगा उसके बाद मुग्मा से निरसा तक फिर आगे कार्य को बढ़ाया जाएगा ।

टोल के मुख्य प्रबंधक राहुल सिंह ने कहा कि यह काम पहले ही हो जाना चाहिए था लेकिन पर्व व त्यौहार और बरसात के मौसम को देखते हुए कार्य को नहीं किया गया। जिसके बाद सड़कों पर गड्ढा अधिक हो जाने से यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। जिसको देखते हुए NHai पदाधिकारियों द्वारा वार्ता कर कार्य को शुरू किया गया जो मजबूती के साथ किया जाएगा।

राजनीति पार्टियाँ वाहवाही लूटने में लग गए

टोल प्रबंधक राहुल सिंह ने बताया कि टोल के समीप जर्जर सड़क का मरम्मत का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। जिसके बाद कार्य शुरू होते देख कुछ राजनीति पार्टी टोल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपने का कार्य शुरू किया और टोल के समीप सड़क मरम्मत का मांग किया वैसे भी अधिकांश मामलों में ऐसी बातें निकल कर आती हैं कि काम कोई और कराता हैं और नाम लेने कि एक अलग से होड़ मच जाती हैं खैर कुछ भी हो जर्ज़र सड़क कि मरम्मत जरूरी था जो कि हो रहा हैं कौन और कैसे से जनता को ज्यादा मतलब नहीं रहता।

Last updated: अक्टूबर 21st, 2021 by Arun Kumar