Site icon Monday Morning News Network

भूतगारिया मोड़ के समीप बी सी सी एल के बंद पड़े कांटा घर कि जमीन को लेकर झरिया अंचल अधिकारी के आदेश पर जमीन मापी का कार्य प्रारम्भ

भूतगारिया मोड़ के समीप बी सी सी एल के बंद पड़े कांटा घर कि जमीन को लेकर झरिया अंचल अधिकारी के आदेश पर जमीन मापी का कार्य प्रारम्भ किया गया। पुलिस कि मौजूदगी में जैसे ही अमीन कृष्णा यादव, एवं सी आई मुर्मू ने फीता से नापी शुरू की वैसे ही लोगों द्वारा विरोध होने लगा और संतोष साव सहित कई दुकानदार विरोध प्रदर्शन करने लगे, मामले को बढ़ता देख सी आई ने जमीन कि मापी रोक दी।

इस मामले में जब सी आई कहा कि वरीय पदाधिकारी के आदेश पर यह जमीन मापी का कार्य किया जा रहा है। किन्तु इस मामले में तीन पक्ष्कार है। एक बी सी सी एल, दूसरा कम्मू खान व तीसरा संतोष साव जो कि पिछले 10 वर्षों से अपने परिवार कि जीविका चला रहे है। इस मामले में बी सी सी एल हुर्रिलाडीह परियोजना पदाधिकारी के द्वारा पहले ही 4 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवाने हेतु बोर्रागढ़ व पी लिख कर दे चुके है।

Last updated: फ़रवरी 11th, 2021 by Arun Kumar