Site icon Monday Morning News Network

बसरिया में आँगनवाड़ी बाड़ी के बगल में बनी कुआ मौत का निमंत्रण दे रही हैं

चौपारण प्रखंड के अंतर्गत पंचायत बसरिया के शनिचर बाजार में आँगनवाड़ी केंद्र के बगल में बनी कुआं दे रही हैं मौत को दावत। कुएं के रेपेयरिंग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने मुखिया नरेश पासवान को आवेदन देकर कुआ की मरम्मत करने की मांग रखी गई थी परन्तु किसी भी प्रकार समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया , पहले भी इस कुआं में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है और बीते दिनों इसमें कई जानवर भी इसमें गिर चुके हैं।

ध्यान देने वाली बात है कि। कुआं के बगल में आँगनबाड़ी केंद्र मात्र दो कदम कि दूरी पर है। आँगनवाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों के साथ। कभी भी कोई अप्रिये घटना ना हो इस पर प्रशासन को अवश्य इस ओर ध्यान देने की जरूरत हैं जिससे आने वाला समय में किसी बड़ी घटना न घटे।

Last updated: मार्च 22nd, 2022 by Aksar Ansari