Site icon Monday Morning News Network

ओवरलोड डंपर के गिरने से घर की दीवार टूटी, बढ़ती जा रही गौरंडी से रूपनारायणपुर की सड़क में अवैध रेत, पत्थर लदे ट्रैक्टरों का कारोबार

गौरंडी से रूपनारायणपुर की सड़क पर कई वाहन लगातार आते जाते दिख रहे हैं, ज्यादातर अवैध रेत, पत्थर और ईंटों से लदे ट्रैक्टरों में लापरवाही से आते-जाते रहते। इनमें से कई ओवरलोड डंपर भी शामिल हैं ।

गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे कल्या पंचायत के धारशपुर गाँव के कीर्तन सलामें में एक ओवरलोड गिट्टी लदा डंपर नियंत्रण खोकर एक घरमे जाकर टक्कर मारी जिससे घर के काफी क्षतिग्रस्त हो गया । इससे पहले भी काफी छोटे-मोटे हादसे हुए लेकिन आज के हादसे में किसी प्रकार की छती नहीं हुई, लेकिन एक घर पूरी तरह टूट गयी।

बताया गया कि (डब्ल्यूबी 53 ए 1633) एक डंपर गिट्टी लेकर गौरांनडी रोड से होते हुए काशकुली से रूपनारायणपुर की ओर तेजी से जा रही थी। तभी अचानक ढारसपुर गाओ के समीप किरतन शाला के पास सड़क के खराब रास्ते के कारण मिट्टी में चक्का बैठ गया और डम्पर नियन्त्रण खोकर पंचायत सदस्य धीरेन मंडल को घर में जाकर टक्कर मार दी और पलट गया जिससे इस उस व्यक्ति के घर को काफी नुकसान पहुँचा। लेकिन घर के अंदर कोई नहीं होने के कारण ऐसी कोई घटना नहीं हुई।

घटना की खबर मिलते ही रूपनारायणपुर चौकी की पुलिस मौके पर गई और डंपर को वहाँ से हटाने के कौशिक की।लेकिन ग्रामीणों ने मुआवजे के लिए डंपर को हिरासत में रखने की मांग की ओर हटाने नहीं दिया गया ।

ग्रामीणों ने कहा कि उचित मुआवजा नहीं मिलने पर वे डंपर को नहीं छोड़ेंगे। हालांकि, स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क मरम्मत सहित अवैध ओवरलोड वाहनों को रोकने की अपील की।

Last updated: अगस्त 5th, 2021 by News-Desk Asansol