Site icon Monday Morning News Network

भू-धंसान से फटी घर की दीवार, इलाके में दहशत

धनबाद/कतरास। लिलटेन अंगारपथरा में बने गोफ की मंगलवार की सुबह मिट्टी और ओबी गिराकर भराई की गई। इससे पूर्व देर रात बगल में सड़क में तथा रैयत लक्ष्मी देवी के घर की दीवार पर दरार पड़ गई। जिससे लोगों में दहशत व्याप्त है। लक्ष्मी के स्वजनों ने कमरे से सामान बाहर निकालकर खाली कर दिया। रैयत प्रबंधन से स्थाई निदान की मांग करने लगे।

लक्ष्मी ने बताया कि पहले एक वर्ष पूर्व भी दीवार व जमीन पर दरार पड़ी थी। जिसे सीमेंट से मरम्मत कर दी गई थी। फिर सोमवार की रात दरार पड़ गई। अंगारपथरा गजलीटांड़ जाने वाले सड़क पर भी दरार को देख स्थानीय प्रबंधन ने वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक दिया है। सुरक्षा पदाधिकारी एनके पाठक ने बताया कि सड़क पर पड़े दरार की मरम्मत कराई जा रही है।

मालूम हो कि रविवार की रात करीब साढ़े सात बजे अचानक गोफ बन गया था। सोमवार की सुबह प्रबंधन द्वारा भराई कार्य को रैयतों ने रोक दिया। रैयत नियोजन व मुआवजा की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि 26 एकड़ जमीन है जो प्रबंधन के लापरवाही के कारण अग्नि प्रभावित इलाका में तब्दिल हो गया है।

जमीन के बदले नियोजन व मुआवजा का मामला न्यायालय में लंबित है। कतरास क्षेत्र के एजीएम देवराज के साथ रैयतों की हुई वार्ता में 13 अगस्त को वार्ता का समय निर्धारित करने के बाद गोफ भराई कलन देने पर सहमति बनी। गोफ स्थल की भराई कर दी गई है।

Last updated: अगस्त 10th, 2021 by Arun Kumar