Site icon Monday Morning News Network

काशिया टाँड़ के ग्रामीणों ने खुद ही श्रमदान कर बना दी सड़क

धनबाद शहर से चंद किलोमीटर दूर स्थित काशिया टाँड़ बड़ा पिछड़ी में कई वर्षों से नहीं बनी है सड़क। बरसात होने से इस कच्चे सड़क का हाल बेहद खराब हो गया था जिसको लेकर यहाँ के दर्जनों ग्रामीणों ने स्थानीय सांसद , विधायक से मिलकर सड़क बनाने की गुहार लगाई थी। लेकिन वहाँ से आश्वासन मिलने के बाद भी सड़क नहीं बनी तो यहाँ के ग्रामीणों ने फैसला किया कि अब वे खुद ही श्रमदान कर इस खराब सड़क की मरम्मत करेंगें।

ग्रामीणों ने खुद की मेहनत से सड़क बना डाला हैं । काशिया टाँड़ के ग्रामीणों ने बताया कि इस रास्ते से हर रोज हजारों लोग और छोटे -बड़े वाहनों का आना-जाना लगा होता है। सिर्फ कहने को यह रोड है।यह रास्ता इतना खराब हो गया है कि वाहन को दूर रखकर पैदल भी चलना मुश्किल हो गया था। लोग चोटिल भी हो रहे थे। कोई बीमार भी हो तो उसे अस्पताल पहुँचाना भी मुश्किल हो रहा था, इसलिए खुद ही रस्ता बनाना पड़ा और चंदा कर सड़क में लगे पथरो को खरीदा गया।

सड़क बनाने में अमित राय, मनोज पण्डित, ललन श्रीवास्तव, अनिल वैद्य, टीपी सिंह, नरेंद्र श्रीवास्तव,संतोष पासवान, दीपक साव, मिट्ठू कुमार, बजरंगी ठाकुर, बीरेंद्र कुमार ठाकुर ने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।

Last updated: जून 26th, 2021 by Arun Kumar