लोयाबाद । पीट वॉटर आपूर्ति की मांग को लेकर बांसजोड़ा के ग्रामीणों ने आंदोलन का बिगुल फुंक दिया हैं। इसके लिए सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा हस्ताक्षरयुक्त एक आवेदन बांसजोड़ा कोलियरी प्रबंधन को दिया हैं।
आवेदन की कॉपी एसडीओ धनबाद, महाप्रबंधक सिजुआ क्षेत्र, कॉंग्रेस नेता ओपी लाल, जलेश्वर महतो एवं लोयाबाद थाना को दिया है। पत्र में ग्रामीणों ने कहा कि 6 माह से बांसजोड़ा 12 नंबर, बांसजोड़ा गोलाई में पीट वॉटर की आपूर्ति ठप है।
ग्रामीणों ने कहा कि एक तो कोरोना महामारी से सभी लोग त्रस्त हैं। इस कोरोना काल में पानी का प्रबंध करना काफी मुश्किल साबित हो रहा हैं। इस पर वार्ता करने पर प्रबंधन द्वारा पानी देने से इंकार कर दिया जा रहा हैं।
प्रबंधन हठधर्मिता पर उतर आया है। ग्रामीणों ने पत्र के माध्यम से चेतावनी देते हुए कहा कि 17 तारीख तक प्रबंधन पानी की आपूर्ति नहीं करता है तो 18 तारीख को बांसजोड़ा परियोजना को उत्पादन बंद कर दिया जायेगा। जिसका सारा जिम्मेवारी प्रबंधन की होगी। बताते चलें कि बांसजोड़ा के ग्रामीण पीट वॉटर आपूर्ति के लिए कई बार आंदोलन कर चुके हैं।