Site icon Monday Morning News Network

जनता कर्फ्यू का अभूतपूर्व असर लोयाबाद व आसपास के क्षेत्रों में देखने को मिला, कार्यरत मजदूरों को छोड़कर कोई भी व्यक्ति घरों से बाहर नहीं निकले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू के आवहान का अभूतपूर्व लोयाबाद व आसपास के क्षेत्रों में देखने को मिला । बीसीसीएल व आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत मजदूरों को छोड़कर कोई भी भी व्यक्ति घरों से बाहर नहीं निकले।

सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। दवा दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रही। बांसजोडा सेंद्रा कनकनी एकड़ा लोयाबाद पावर हाउस आदि क्षेत्रों में जहाँ रोजाना चहल-पहल रहता था और वहाँ पर एक भी व्यक्ति दिखाई नहीं दिया।

जानवरों को बिना परेशानी के इधर उधर टहलते देखा गया। बांसजोडा कोलियरी में संचालित डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा कोयला उद्योग को आवश्यक सेवा करार देते हुए उत्खनन परियोजना को बंद नहीं किया गया।

मजदूरों को ड्यूटी पर आने को कहा गया। मजदूर प्रथम पाली में परियोजना में ड्यूटी पर गये लेकिन काम नहीं घर वापस लौट आये। हालांकि कनकनी कोलियरी परियोजना काम चालू था। बांसजोडा कोलियरी परियोजना में दुतीय पाली से काम चालू हो गया। कोलियरी कार्यालय में रोजाना की तरह कर्मियों ने काम किया। पुलिस को भी गश्ती करते देखा गया।

Last updated: मार्च 22nd, 2020 by Pappu Ahmad