बिहार मुजफ्फरपुर से रांची जाने के क्रम में चौपारण जीटी रोड स्थित हथिया बाबा घाटी के समीप कार संख्या JH01EK 7017 को ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया। जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया और आगे जा रहा ट्रक से टकरा गया। दुर्घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई, कार में सवार चंद्रप्रकाश कुमार 35 वर्ष, अंजू सिंह 33 वर्ष, दिशा कुमारी 9 वर्ष, और चेतन राज 5 वर्ष घायल होकर कुछ देर कार में फंसे रहे। स्थानीय लोगों के द्वारा सभी घायलों को कार से निकाल कर एनएचएआई के एंबुलेंस से चौपारण सामुदायिक अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार चंद्र प्रकाश कुमार सिटी एसपी रांची कार्यालय में कार्यरत है। जानकारी हो कि हथिया बाबा घाटी में जीटी रोड कई जगहों पर खराब है, जिससे वाहनों का संतुलन अक्सर बिगड़ जाता है और दुर्घटना घट जाती है।
Last updated: जून 2nd, 2022 by